11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”धक धक” गर्ल माधुरी का ”जुगनी डांस महोत्‍सव”, वीडियो

बॉलीवुड की ‘धक धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित आगामी 29 अप्रैल को वर्ल्‍ड डांस डे के दिन कुछ नया करने जा रही हैं. जी हां माधुरी इस मौके पर ‘जुगनी डांस महोत्‍सव’ की शुरूआत करने जा रही है जिसमें वे डांस प्रतिभाओं को डांस सिखायेंगी. वहीं उनके साथ टेरेंस लुइस उनके साथ होंगे. दोनों ही इस […]

बॉलीवुड की ‘धक धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित आगामी 29 अप्रैल को वर्ल्‍ड डांस डे के दिन कुछ नया करने जा रही हैं. जी हां माधुरी इस मौके पर ‘जुगनी डांस महोत्‍सव’ की शुरूआत करने जा रही है जिसमें वे डांस प्रतिभाओं को डांस सिखायेंगी. वहीं उनके साथ टेरेंस लुइस उनके साथ होंगे. दोनों ही इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

माधुरी ने फिल्‍म ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे डोला…’ के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उन्‍होंने इस गाने को ऐश्‍वर्या के साथ किया था और संजय लीला भंसाली ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से शूट किया था. माधुरी ने आगे बताया कि सरोज खान उस दौरान वहां थी और ट्राली शॉट कमाल का था.

वहीं टेरेंस ने क्‍लासिकल डांस को लेकर कई बातें साझा की. वहीं डांस महोत्‍सव के विजेता प्रतिभागियों को डांस सीखने का स्‍कॉलरशिप दिया जायेगा. माधुरी का कहना है कि डांस को प्रोत्‍साहन देना जरूरी है और इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.

‘जुगनी डांस महोत्‍सव’ में भारतीय डांसर्स के साथ विदेशी डांसर्स को बुलाया गया है. माधुरी इनदिनों डांस रियेलिटी टीवी शो को जज कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें