14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी गर्ल प्रियंका पर फूटा कपिल का गुस्‍सा

कॉमेडियन कपिल शर्मा वैसे तो दर्शकों को हंसाते हैं और खुद भी हंसते हुएही नजर आते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि वे एंग्री यंगमैंन बन गये. जी हां इस गुस्‍से को शिकार हुई देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा. आपको बता ही देते हैं झगड़े की वजह थी लेट-लतीफी. प्रियंका ने तैयार होने में ही […]

कॉमेडियन कपिल शर्मा वैसे तो दर्शकों को हंसाते हैं और खुद भी हंसते हुएही नजर आते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि वे एंग्री यंगमैंन बन गये. जी हां इस गुस्‍से को शिकार हुई देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा. आपको बता ही देते हैं झगड़े की वजह थी लेट-लतीफी. प्रियंका ने तैयार होने में ही इतना वक्‍त लगा दिया कि कपिल गुस्‍सा नहीं संभाल पाये और माइक पटककर चले गये.

खबरों के मुताबिक कपिल को प्रियंका के साथ एक अवार्ड फंक्‍शन के होस्‍ट करना था. शो होस्‍ट के दौरान ही प्रियंका टचअप के लिए मेकअप रूम चली गई और वहीं उन्‍होंने 3 घंटे लगा दिये. कपिल का गुस्‍सा तो सातवें आसमान पर पहुंच चुका था लेकिन फिर3 घंटे बाद प्रियंका ने आकर कहा कि वह अभी तैयार नहीं हुई है तो कपिल अपना आपा खो बैठे और माइक और इयरफोन पटककर चले गये.
कपिल को इतना ज्‍यादा गुस्‍सा आ गया था कि जाते-जात उन्‍होंने प्रियंका को कह दिया कि लेडिज लोगों की यही समस्‍या है. मैडम अभी तक तैयार नहीं हुई है. अब ऐसा हो सकता है कि यह कपिल का कॉमेडी पंच हो या फिर कुछ और लेकिन हुआ तो कुछ ऐसा ही है. आपकों बता दें कि पिछले साल कपिल ने खुद अभिनेत्री कंगना रणावत को काफी इंतजार करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें