17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैटरीना कैफ को पछाड देशी गर्ल प्रियंका बनी ” World Sexiest Asian Woman”

लंदन: जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने एक बार फिर विश्व की सबसे सेक्सी एशियाई महिला का खिताब जीत लिया है. पिछले साल वह इस खिताब को कैटरीना कैफ के हाथों खो बैठी थीं. प्रियंका ने शीर्ष 50 उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहीं. 32 वर्षीय अभिनेत्री और गायिका प्रियंका […]

लंदन: जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने एक बार फिर विश्व की सबसे सेक्सी एशियाई महिला का खिताब जीत लिया है. पिछले साल वह इस खिताब को कैटरीना कैफ के हाथों खो बैठी थीं. प्रियंका ने शीर्ष 50 उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहीं.

32 वर्षीय अभिनेत्री और गायिका प्रियंका ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ की ओर से कराए जाने वाले वार्षिक मतदान में शीर्ष 50 उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहीं. मशहूर टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी एक समय पर इस दौड में सबसे आगे चल रही थीं लेकिन बहुत कम अंतर के चलते वह दूसरे स्थान पर रहीं. उनकी साथी टीवी अभिनेत्री सान्या ईरानी तीसरे स्थान पर रहीं जबकि पिछले साल की विजेता कैटरीना कैफ चौथे स्थान पर आ गईं.

प्रियंका ने कहा,’ मुझे नहीं पता कि इसके लायक बनने के लिए मैंने क्या किया लेकिन मैं खुशी-खुशी इस खिताब को स्वीकार करती हूं,’ उन्होंने आगे कहा कि,’ मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं कि मुझे एक बार फिर से ईस्टर्न आई की सबसे सेक्सी महिला कहा गया. इसका फैसला दुनिया भर में जनता के वोट के आधार पर होने की बात इसे और भी खास बना देती है. वोट देने वाले हर व्यक्ति को ढेर सारा प्यार.’

‘ईस्टर्न आई’ शोबिज के संपादक, ‘सेक्सियस्ट एशियन’ सूची के संस्थापक और जजों के पैनल के प्रमुख असजाद नजीर ने इस साल सूची में पहले स्थान पर रही प्रियंका को ‘भारत का एक अहम अंतरराष्ट्रीय प्रतीक’ बताया. नजीर ने कहा,’दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक होने के अलावा प्रियंका ने महत्वपूर्ण मानवीय कार्य करके यह दिखाया है कि वह भीतरी तौर पर भी खूबसूरत हैं.’प्रियंका ने आगे कहा कि,’ मैरी कॉम जैसी फिल्में करने वाली प्रियंका महिला शक्ति का एक मुकम्मल प्रतीक भी हैं और उन्होंने संपूर्ण विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढाई है. यह एक वजह है कि इस वर्ष पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने उनके पक्ष में ज्यादा मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया के दौरान वह ट्वीटर के ट्रेंड में उपर बनी रहीं.’

इस सूची के 11वें संस्करण में उन्होंने दुनिया की कई खूबसूरत महिलाओं को पीछे छोड दिया. मतदान के दौरान 2014 की रैंकिंग भारत और पाकिस्तान में सोशल मीडिया में छाई रही. इस दौरान एक करोड से भी ज्यादा मत डाले गए. इस सूची में उपर आने वाले नए नामों में टीवी अभिनेत्री गौहर खान हैं जो सूची में पांचवे क्रमांक पर हैं और दूसरी युवा अभिनेत्री प्रीतिका राव हैं जिन्हें सूची में 10वां स्थान मिला है.

इस सूची में जगह बनाने वाली अन्य भारतीय टीवी अभिनेत्रियों के नामों में निया शर्मा (7वां स्‍थान), आशा नेगी (12वां स्‍थान), शक्ति मोहन (13वां स्‍थान), सुरभि ज्योति (16वां स्‍थान), हिना खान (23वां स्‍थान) और कृतिका कामरा (30वां स्‍थान) शामिल हैं.इसके अलावा कुछ पाकिस्तानी, अमेरिकी और ब्रितानी अभिनेत्रियां भी इस सूची में शामिल हैं. बॉलीवुड से अन्य अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण (6वां स्‍थान), करीना कपूर (8वां स्‍थान), सोनम कपूर (9वां स्‍थान), श्रद्धा कपूर (17वां स्‍थान), आलिया भट्ट (24वां स्‍थान), माहिरा खान (34वां स्‍थान), कंगना रनौत (38वां स्‍थान), अनुष्का शर्मा (47वां स्‍थान) और कनिका कपूर (50वें स्‍थान) भी इस सूची में शामिल हैं. अगले हफ्ते शीर्ष 50 सबसे सेक्सी पुरुष की सूची जारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें