11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर के ”पीके” को कांपीटीशन देने आई पूनम ”ओके” में

आमिर खान की आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के पहले पोस्‍टर की चर्चा चारों ओर हो रही थी. पीके के पोस्‍टर में आमिर रेलवे ट्रैक पर नग्‍न अवस्‍था में अपने हाथों में ट्रंजिस्‍टर लिए दिखे थे. इसी कडी में एक और पोस्‍टर जारी किया गया है. यह पोस्‍टर आमिर की फिल्‍म ‘पीके’ का तीसरा पोस्‍टर नहीं […]

आमिर खान की आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के पहले पोस्‍टर की चर्चा चारों ओर हो रही थी. पीके के पोस्‍टर में आमिर रेलवे ट्रैक पर नग्‍न अवस्‍था में अपने हाथों में ट्रंजिस्‍टर लिए दिखे थे. इसी कडी में एक और पोस्‍टर जारी किया गया है.

यह पोस्‍टर आमिर की फिल्‍म ‘पीके’ का तीसरा पोस्‍टर नहीं है बल्कि एक एडल्‍ट फिल्‍म निर्माता की अगली फिल्‍म ‘ओके’ का पोस्‍टर है. पीके के पहले पोस्‍टर पर विवाद खडा हो गया था. कई संगठनों ने आमिर के इस पोस्‍टर का विरोध किया था.

एडल्‍ट फिल्‍म निर्माता कांति शाह ने आमिर के इस पोस्‍टर को टक्‍कर देने के लिए अपनी आगामी फिल्‍म ‘ओके’ का एक ऐसा ही पोस्‍टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में नवोदित अभिनेत्री पूनम राय आमिर की ही तरह रेलवे ट्रैक पर नग्‍न अवस्‍था मे दिख रही हैं. उनके हाथों में सिर्फ एक डिजीटल कैमरा नजर आ रहा है.
बी ग्रेड फिल्‍मों के निर्देशक कांति शाह ने अपनी फिल्‍म ‘ओके’ का पोस्‍टर आमिर की ‘पीके’ की तरह जारी करके चारों ओर सनसनी फैला दी है. इससे पहले कांति सिन्‍हा ने फिल्‍म एमएमएस कांड, अंगूर, गुंडा जैसी फिल्‍में बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें