7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसिंग गुरू से लव गुरू बनेंगे इमरान

बॉलीवुड स्‍टार इमरान हाशमी किसिंग के मास्‍टर के नाम से जाने जाते हैं. इमरान अपने फैन्‍स में अपने इसी रोल के लिए फेमस हैं. लेकिन अब इमरान पर्दे पर नये अवतार में नजर आने वाले हैं.खबर है कि अब वे लव और रिलेशनशिप के लिए एडवाइस देते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में सिरियल […]

बॉलीवुड स्‍टार इमरान हाशमी किसिंग के मास्‍टर के नाम से जाने जाते हैं. इमरान अपने फैन्‍स में अपने इसी रोल के लिए फेमस हैं. लेकिन अब इमरान पर्दे पर नये अवतार में नजर आने वाले हैं.खबर है कि अब वे लव और रिलेशनशिप के लिए एडवाइस देते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में सिरियल किसर के नाम से मसहूर इमरान हाशमी टेलीविजन चैनल ‘बिंदास’ पर नौजवानों को प्‍यार के टिप्‍स देगें. बिंदास के शो ‘प्‍यार का द इंड’ नाम के इस शो में इमरान आजकल के यूथ जेनेरेशन को सक्‍सेसफुल लव और रिलेशनशिप के लिए एडवाइस देते नजर आने वाले हैं.

गौरतलब है कि इमरान की आने वाली फिल्‍म ‘राजा नटरवाल’ की रिलीजिंग डेट करीब ही है. ऐसे में अपनी आने वाली फिल्‍म के प्रोमाशन को लेकर वो काफी सीरियस भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्‍म 29 अगस्‍त को सिनेमाघरों में आने वाली है. इसी के बीच के समय का उपयोग करने कें लिए इमरान ने नौजवानों को बेहतर प्रेम संबंधों के लिए सुझाव देना सही समझा.

बिंदास का यह शो ‘प्‍यार का द इंड’ ऐसे ही कांसेप्‍ट को सामने लेकर आ रहा है. इस सीरियल में यूथ में टूटते प्रेम संबंध पर टिप्‍स देते इमरान को देखा जा सकता है. अपनी आने वाली फिल्‍म ‘राजा नटरवाल’ के बारे में पुछे जाने पर 35 वर्षीय इमरान ने कहा कि मैं पहले इस तरह की ‘कॉन’ फिल्‍में करना पसंद नहीं करता था. लेकिन इस फिल्‍म की कहानी दिल को छू गई. फिल्‍म में स्‍क्‍ैमस्‍टर की भूमिका नि‍भाना बहुत मजेदार रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें