मुंबई : अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘चेहरा’ अब 17 जुलाई 2020 को रिलीज होगी . फिल्म पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. फिल्म निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी. निर्माताओं ने कहा कि उसी दौरान अमिताभ की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ भी रिलीज हो रही है इसलिए तारीख बदली गई है.
निर्देशक सुजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को रिलीज होगी. यह पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे. निर्माताओं ने कहा, ‘‘ ‘गुलाबो सिताबो’ के निर्माताओं की गुहार पर, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत आनंद पंडित की थ्रिलर फिल्म ‘चेहरा’ अब 17 जुलाई 2020 को रिलीज होगी.”
फिल्म ‘चेहरा’ का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. निर्माण ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स’ और ‘सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने किया है. फिल्म में अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूजा, रघुबीर यादव भी नजर आएंगे.