15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2020: सारा ने इस अंदाज में किया नये साल का स्‍वागत, Photos

सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ नये साल के मौके पर मालदीव में हैं. उन्‍होंने नये साल (New Year 2020) का स्‍वागत यहीं किया. पिता सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ मुंबई में क्रिसमस मनाने के बाद सारा मालदीव के लिए रवाना हो गईं थीं. उन्‍होंने […]

सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ नये साल के मौके पर मालदीव में हैं. उन्‍होंने नये साल (New Year 2020) का स्‍वागत यहीं किया. पिता सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ मुंबई में क्रिसमस मनाने के बाद सारा मालदीव के लिए रवाना हो गईं थीं. उन्‍होंने भाई के साथ एक तसवीर शेयर की है.

उन्‍होंने इस तसवीर के साथ कैप्‍शन में लिखा,’ जब नीले रंग को महसूस करना कोई बुरी बात नहीं है.’ इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस इस तसवीर पर जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. सारा और इब्राहिम पानी में आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ आप दोनों साथ में बेहद प्‍यारे लगते हैं. आप भाई-बहन को मेरा प्‍यार…आप दोनों में अपने पेरेंट्स की छवि दिखती हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप दोनों का प्‍यार ऐसे ही बना रहे.’ एक फैन ने लिखा,’ सभी को हर्षित, शांतिपूर्ण, शुभ और अद्भुत नव वर्ष की शुभकामनाएं!.’

हैलो मैगजीन से बातचीत में इब्राहिम ने अपने और सारा के रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्‍होंने कहा था,’ हमारा रिश्‍ता परफेक्‍ट है. हम शायद ही कभी लड़ते हैं और शायद इसलिए कि हमारे बीच पाँच साल का अंतर है. ऐसे अवसरों पर, जो हम करते हैं, यह मूर्खतापूर्ण चीजों पर है. हम बहुत करीब हैं और एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.’

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की आनेवाली फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ है. फिल्‍म में वह कार्तिक आर्यन के आपोजिट नजर आयेंगी. साल फिल्‍म साल 2009 की हिट फिल्‍म लव आज कल की सीक्‍वल है. फिल्‍म में रणदीप हुड्डा भी हैं. फिल्‍म वेलेंटाइन के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होगी.

इसके अलावा वे डेविड धवन की फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ में दिखेंगी. फिल्‍म में वह वरुण धवन संग रोमासं करती दिखेंगी. फिल्‍म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें