15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हाउसफुल 4” के टेक्‍नीशियन की मौत से दुखी अक्षय कुमार, किया ट्वीट

हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन हेमरेज की वजह से 29 साल के साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निमिष काम के बोझ से जूझ रहे थे. निमिष की मौत के बाद अब इंडस्ट्री पर भी सवाल उठ रहे […]

हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन हेमरेज की वजह से 29 साल के साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निमिष काम के बोझ से जूझ रहे थे. निमिष की मौत के बाद अब इंडस्ट्री पर भी सवाल उठ रहे हैं. अक्षय कुमार और रकुलप्रीत सिंह ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.

डॉक्‍टरों के अनुसार, हाई ब्‍लडप्रेशर की वजह से उनके दिमाग पर असर पड़ा और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. अक्षय ने ट्वीट किया,’ निमिष पिलंकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. उनकी उम्र बहुत कम थी. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं.’

अभिनेत्री रकुलप्रीत ने लिखा,’ निमिष की अचानक निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. वह मरजावां में हमारे साथ थे. युवा टैलेंट बहुत जल्‍दी चला गया. परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं.’ हाल ही में गोवा में चल रहे 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान ‘हाउसफुल 4’ और ‘मरजावां’ फिल्मों में अपने काम के लिए निमिष ने वाहवाही बटोरी थीं.

यह मामला तब प्रकाश में आया जब पत्रकार से फिल्‍ममेकर बने खालिद मोहम्मद ने ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट में हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को जमकर लताड़ा है. उनका कहना है कि हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री अब तक अपने तकनीशियनों के लिए कुछ खास नहीं कर पाई है. काम के घंटे तय नहीं किये गये हैं. निमिष के साथ हुए हादसे से फिल्‍म इंडस्‍ट्री को सबक लेना चाहिये.

गौरतलब है कि निमिष का पहला बड़ा मौका सलमान खान की फिल्‍म रेस 3 साउंड एडिटिंग का मिला था. इसके बाद उन्‍होंने जलेबी, केसरी और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैयी फिल्‍मों में काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें