14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हाउडी मोदी” के मुरीद हुए ऋषि कपूर, ट्वीट देख पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

ऋषि कपूर हाल ही में न्‍यूयॉर्क से वापस भारत लौटे हैं. वे पिछले 11 महीने से न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे थे. हाल ही में अभिनेता अपनी पत्‍नी के साथ स्‍वदेश लौटे हैं. ऋषि कपूर के फैंस उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लगातार दुआएं कर रहे थे. अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे […]

ऋषि कपूर हाल ही में न्‍यूयॉर्क से वापस भारत लौटे हैं. वे पिछले 11 महीने से न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे थे. हाल ही में अभिनेता अपनी पत्‍नी के साथ स्‍वदेश लौटे हैं. ऋषि कपूर के फैंस उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लगातार दुआएं कर रहे थे. अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और मजेदार ट्वीट करते रहे. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बार ऋषि कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया. जिसका जवाब पीएम मोदी ने दिया है.

रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ ह्यूस्‍टन में भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम ने दुनियाभर के लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा.

बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ की, जिसमें एक नाम ऋषि कपूर का भी है. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया,’ हाउडी मोदी, गो मोदी- गो ट्रंप – ह्यूस्टन, यूएस. हमारे होने का गर्व. समुदाय का गर्व. भारत का गर्व."

ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा,’ आपके उत्‍साहवर्धन के धन्‍यवाद ऋषि कपूर जी. हम हाल ही में मिलने से चूक गये, आप कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से भारत गये और मैं यहां पहुंचा हूं. मैं आपके अच्‍छे सेहत की कामना करता हूं. सोशल मीडिया पर आपके इस तरह के सहयोग की अपेक्षा आगे भी करता हूं.’

इससे पहले सुपरस्‍टार सलमान खान ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तारीफ की थी. उन्‍होंने ट्वीट किया था,’ पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की 2 देशों के बीच हुई इस साझेदारी को बहुत आगे लेकर जाना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें