13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पीके” का पोस्‍टर रिलीज, आमिर ”न्यूड”

मुंबई:साल में एक फिल्‍म देने वाले अभिनेता आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म पीके का पोस्टर लांच किया है. यह पोस्टर देखने में काफी अजीब लग रहा है.आमिर खान ‘धूम 3’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे. इसमें वे बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. वे रेलवे […]

मुंबई:साल में एक फिल्‍म देने वाले अभिनेता आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म पीके का पोस्टर लांच किया है. यह पोस्टर देखने में काफी अजीब लग रहा है.आमिर खान ‘धूम 3’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे.

इसमें वे बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. वे रेलवे ट्रेक पर खड़े हैं और उनके हाथ में एक म्यूजिक सिस्टम है.यह पोस्टर उनके सभी फिल्‍मों के पोस्टर से काफी बोल्ड है.

य‍ह राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके का पहला पोस्टर है. खबरों की माने तो फिल्म में उन्होंने एक एलियन का किरदार नि भाया है. फिल्‍म में उनके साथ अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत नजर आयेंगे.

पीके इसी साल के 19 दिसंबर को रिलीज की जायेगी. अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल देने वाले आमिर को इस फिल्‍म से काफी उम्मीद है. इससे पहले वे धूम-3 में दिखे थे जिसमें उन्होंने एक चोर का किरदार निभाया था. आमिर अपनी हर फिल्‍म में कुछ अलग करते दिखते हैं.

उनकी फिल्म का इंतजार फैंस बहुत बेसब्री से करते हैं. चाहे गजनी हो या थ्री इडीयट उनकी हर फिल्‍म जितनी बार भी देखी जाये उसमें नयापन लगता है.

https://twitter.com/aamir_khan/statuses/494914251090194432

कयामत से कयामत तक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता के किस्मत ने भी उनका बखूबी साथ दिया. पहली ही फिल्‍म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में अच्छी जगह दिलाई जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें