मुंबई:सिंघम रिर्टन में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि रोहित शेट्टी को सिंघम जैसी फिल्में महिला पुलिस ऑफिसर पर भी बनानी चाहिए. सिंघम रिर्टन में करीना अजय देवगन की प्रेमिका के रुप में दिखेंगी.
करीना ने कहा कि मैंने काफी पुलिस ऑफिसर से मुलाकात की है. मैं चाहतीं हूं कि किसी महिला पुलिस ऑफिसर से मिलूं. मुझे उम्मीद है मेरा यह सपना जल्द ही पूरा होगा.
पुलिस के किरदार में दर्शकों के दिलों में छाने वाले सिंघम यानि अजय देवगन आपके लिए ‘सिंघम रिटर्न्स’ का तोहफा लेकर आ रहें है. फिल्म में अजय के आपोजिट करीना है. करीना की भूमिका दमदार नहीं है. फिल्म में ट्रेलर में अजय को कई सारे डॉयलाग बोलते हुए दिखाया गया है लेकिन करीना का कोई खास रोल नजर नहीं आया.
आशा है कि रोहित उस महिला ऑफिसर को लेकर फिल्म भी बनायेंगे.उन्होंने कहा कि सिंघम रिटर्न सभी जबांज पुलिस ऑफिसर को एक सलाम होगा जो ईमानदारी से देश की सेवा में लगे हुए हैं. हमने कई बार पुलिस ऑफिसर को फिल्म में देखा है लेकिन उनका व्यवहारिक रुप कहीं नजर नहीं आया. उनसब फिल्मों से सिंघम रिटर्न बिल्कुल अलग है.
इस फिल्म के एक गाने में यो यो हनी सिंह भी नजर आयेंगे. इस संबंध में बात करते हुए करीना ने कहा कि ‘मैं हनी सिंह की बहुत बड़ी फैन हूं. यह पहली फिल्म है जब हनी मेरे साथ नजर आने वाले हैं.’
‘सिंघम रिटर्न्स’ 15 अगस्त को रिलीज होनेवाली है. दर्शक भी फिल्म को इंतजार कर रहें है. एक्शन से लबालब यह फिल्म विवादों में फंसती है या बाहर निकलती है यह तो सेंसर बोर्ड ही तय करेगा. यह फिल्म सिंघम का सिक्वल है.