Emraan Hashmi: इमरान हाशमी लंबे समय तक बॉलीवुड में “सीरियल किसर” और लवर बॉय की इमेज के लिए पहचाने जाते रहे हैं. उनकी शुरुआती फिल्मों में रोमांस और बोल्ड सीन ज्यादा थे, जिस वजह से दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच उनकी ऐसी ही छवि बन गई थी. हालांकि अब इमरान अब खुद को एक गंभीर और वर्सेटाइल अभिनेता के तौर पर साबित कर रहे हैं. हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ को लेकर चर्चा में आए इमरान ने खुलकर बताया कि उन्होंने अपनी पुरानी इमेज को कैसे तोड़ा.
इन फिल्मों से टूटा ‘सीरियल किसर’ का टैग
इमरान हाशमी इन दिनों नीरज पांडे के निर्देशन में बनी सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में कस्टम ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. यह किरदार उनकी पहले वाली रोमांटिक छवि से बिल्कुल अलग है. इसी सिलसिले में बातचीत के समय इमरान ने कहा कि किसी एक फिल्म से इमेज नहीं बदलती, यह एक लंबी यात्रा होती है. “सीरियल किसर” वाली पहचान अचानक नहीं टूटी, बल्कि कई फिल्मों के जरिए धीरे-धीरे बदली. ‘शंघाई’, ‘जन्नत’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ और खासतौर पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों ने लोगों की सोच बदलने में अहम भूमिका निभाई.
आर्यन खान के सीरीज ने दिलाई नई पहचान
इमरान हाल ही में आर्यन खान के ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अलग अंदाज में नजर आए थे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में रिलेवेंट बने रहना बहुत मुश्किल है, खासकर जब उम्र बढ़ती है और नए दर्शक भी सामने आते है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने उन्हें जेनरेशन Z से जोड़ा, जिनमें कई लोगों ने शायद उनकी पुरानी फिल्में नहीं देखी होंगी. बता दें, ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में इमरान हाशमी का गंभीर और दमदार अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

