21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम कपूर बनीं देश की ”लकी चार्म”

सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द जोया फैक्टर ‘ का पोस्टर रिलीज हो गया है. ये फिल्म अनुजा चौहान के नोबेल ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित है. फिल्म एक लड़की की कहानी पर बेस्ड है जो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की लकी चार्म बन जाती है. हाल ही में फिल्म का मोशन […]

सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द जोया फैक्टर ‘ का पोस्टर रिलीज हो गया है. ये फिल्म अनुजा चौहान के नोबेल ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित है. फिल्म एक लड़की की कहानी पर बेस्ड है जो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की लकी चार्म बन जाती है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसको खुद सोनम ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म की कहानी की तरह पोस्टर भी काफी दिलचस्प है. इस पोस्टर में सोनम ने देवी का रूप धारण किया हुआ है. एक्ट्रेस ने एक हाथ में बैट तो दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़ा हुआ है.

फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. उन्होंने कहा, ‘नींबू और मिर्ची की जरूरत किसे है, जब आपके पास जोया सोलंकी है. भारत की लकी चार्म अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है.’

https://www.instagram.com/p/B1dQai2l-8P/

सोनम के इस मोशन पोस्टर पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द जोया फैक्टर ‘ में सोनम कपूर के साथ दलकीर सलमान लीड किरदार निभाते नजर आएंगे. सोनम कपूर और दलकीर की ये फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज होगी. इस दिलचस्प कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का फैन्स को काफी बेसब्री से इंतजार है. एक्ट्रेस अपनी फिल्म को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.

हाल ही में उनकी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी समलैंगिक प्यार पर आधारित थी. आज भी समाज में समलैंगिकता को लेकर जागरूकता का अभाव है. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें