‘राजा नटवरलाल’ में किसिंग स्टार इमरान हाशमी के आपोजिट काम कर रही हुमैमा मलिक ‘किस सीन’ को लेकर रात भर नहीं सो सकी. हुमैमा का कहना है कि,’ इमरान के साथ किस सीन करने के पहले दिन मैं बहुत नर्वस थी. मैंने कई बार निर्देशक को मैसेज किया.’ निर्देशक ने फिर हुमैमा को मैसेज किया कि वो रिलेक्स रहें और कल की तैयारी करे.
हुमैमा ने बताया कि इमरान दर्शकों के बीच अपनी ‘किस’ को लेकर छाये है. ऐसे में उनके साथ किस सीन शूट करना मुझे डरा रहा था. किंसिंग स्टार इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ जल्द ही सिनेमाघरों में आनेवाली है. इस फिल्म में उनके आपोजिट पाकिस्तानी मॉडल-अभिनेत्री हुमैमा मलिक होगी. हुमा का कहना है उन्हें किसिंग सीन से तो परहेज नहीं है, लेकिन स्क्रीन पर बिकिनी पहनने से खासा एतराज है.
बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर वे खासा उत्साहित है. इमरान के साथ काम करके हुमा बेहद खुश है.
हुमैमा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं बिकिनी पहन सकूंगी. मुझे सचमुच ऐसा नहीं लगता.’ यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बने इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख के किया है.
हुमैमा ने बताया कि, ‘जब मैं अच्छी अभिनेत्री हूं, तो बिकिनी पहनने की क्या जरूरत है. मेरी फिल्म में जबर्दस्ती अश्लीलता नहीं डाली गई है. हर रूमानी सीन का औचित्य है और इन्हें संवेदनशील तरीके से फिल्माया गया है.’
हुमैमा का कहना है कि लोगों को किसिंग सीन के आधार पर उन्हें नहीं आंकना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है. उन्हें मुझ पर गर्व है.’ काफी दिनों बाद इमरान फिर अपने पुराने वाले लुक में लोगों के सामने आ रहें है.
यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म को दर्शक इंतजार कर रहें है क्योंकि एक तरफ इमरान तो है ही, वहीं दूसरी तरफहुमैमाकी यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.