‘साहो’ का हर किसी को इंतजार हो रहा है. इसी को देखते हुए मेकर्स फिल्म के नये-नये पोस्टर सामने आ रहे हैं जिससे फैंस में उत्सुकता बनी हुई है. इसके अलावा साहो की रिलीज डेट बदली भी जा चुकी है. पिछले दिनों जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है.
फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म से किसका पोस्टर सामने आया है. दरअसल, ‘साहो’ की टीम ने अब फिल्म से मंदिरा बेदी का लुक रिलीज किया है. फिल्म में मंदिरा के किरदार का नाम कल्कि है और वह इस फिल्म में काफी इंप्रेसिव लगने वाली हैं. उनके इस लुक में आप देख ही सकते हैं कि वो कितनी सुंदर दिखाई दे रही हैं.
इस पोस्टर के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘गुड इज बैड’ और यह कैप्शन मंदिरा के किरदार के बारे में काफी कुछ कहता है. बता दें कि अभी तक ‘साहो’ का टीजर और कुछ गाने रिलीज किये गये हैं और इसका ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज किया जायेगा. फैन्स इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. तो ट्रेलर में समझ में आयेगा कि फिल्म की कहानी किस तरह है.
बता दें, फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, एवलिन शर्मा, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद और जैक्लीन फर्नांडिस भी नजर आयेंगी. यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.