10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक ओबेरॉय को आज भी है इस फिल्‍म का पछतावा

विवेक ओबेरॉय इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्‍म में अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्‍म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देकर फिल्‍म को 11 अप्रैल को रिलीज नहीं होने दिया. इस बीच विवेक […]

विवेक ओबेरॉय इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्‍म में अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्‍म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देकर फिल्‍म को 11 अप्रैल को रिलीज नहीं होने दिया. इस बीच विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्‍यू में फिल्‍म ‘विक्‍की डोनर’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस फिल्‍म से आयुष्‍मान खुराना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस की बड़ी हिट साबित हुई थी.

विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि ‘विक्‍की डोनर’ में मेल लीड के लिए पहले उन्‍हें अप्रोच किया गया था. उनसे जब पूछा गया कि कभी उन्‍होंने ऐसी कोई फिल्‍म करने से मना किया है जिसका आज भी उन्‍हें पछतावा है ?

यहां भी पढ़ें : 16 साल पहले की वो गलती नहीं भूले विवेक ओबेरॉय, सलमान से पूछा यह सवाल

इस सवाल का जवाब देते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा,’ हां बिल्‍कुल, कई बार ऐसा होता है. कई बार फिल्‍म छोड़ने का पछतावा होता है. मुझे लगता है हर फिल्‍म का एक भाग्‍य होता है और हर फिल्‍म को एक एक्‍टर मिलता है जो सही मायने में उस किरदार के साथ न्‍याय कर सकता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ फिल्‍म फिल्‍म विक्‍की डोनर, जिसमें मैं काम करने से चूक गया. यह आसाधारण फिल्‍म थी. लेकिन आज जब मैं इस फिल्‍म को देखता हूं तो मुझे लगता है कि आयुष्‍मान खुराना ने जैसा काम किया मैं वैसा नहीं कर सकता था. इस फिल्‍म को छोड़ने का पछतावा आज भी है. बाद में यह रोल शरमन जोशी के पास भी गया था. लेकिन अंत में यह रोल आयुष्‍मान खुराना को मिला.’

यहां भी पढ़ें : विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड सेलेब्‍स को सुनाई खरी-खोटी, कहा- हम एकजुट नहीं हैं

बता दें, विक्‍की डोनर का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना ने एक स्‍पर्म डोनर का किरदार निभाया था. फिल्‍म में आयुष्‍मान के किरदार को खूब सराहा गया था.

विवेक ओबेरॉय ने पिछले दिनों हफ पोस्ट को दिये एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि फिल्‍म ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’ के लिए पहले उन्‍हें अप्रोच किया गया था. उन्‍होंने कहा था, फिल्‍म के डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में सबसे पहले यह रोल मुझे ऑफर किया था. लेकिन मेरे पास डेट्स नहीं थी, जिसके बाद यह रोल संजय दत्‍त के पास चला गया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें