80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले महेश आनंद अंधेरी उपनगर स्थित अपने घर पर मृत पाये गये थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत तीन दिन पहले ही हो गई थी और बॉडी घर में ही पड़ी हुई थी. इसका पता तब चला जब पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की. बाद में पुलिस ने उनकी डेडबॉडी निकली जिसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कपूर हॉस्पिटल भेज दिया गया. कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और कुछ लोगों ने सुसाइड की भी बात कही थी.
लेकिन अब महेश आनंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें इस बात का खुलासा हो गया है कि उनकी मौत कैसे हुई ? पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत नेचुरल डेथ थीं. उन्होंने सुसाइड नहीं किया था.
यहां भी पढ़ें : महेश आनंद की मौत पर बोले जीजा कुणाल- वो डिप्रेशन में था…
हालांकि इससे पहले उनकी मौत की वजह कार्डियेक अरेस्ट भी बताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात को भी खारिज कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, महेश आनंद के बिस्तर के पास शराब की बोतल मिली थी. इसके अलावा अभिनेता के घर बाहर दो लंच बॉक्स भी मिल थे.
नौकरानी ने दरवाजा खटखटाया तो…
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जब 57 वर्षीय अभिनेता की घरेलू सहायिका शनिवार को उनके घर पर पहुंची तो उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसने आनंद के पड़ोसियों को खबर दी जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें मृत पाया. पुलिस के मुताबिक, नौकरानी ने जब घर छोड़ा था तो वे जिंदा थे. शायद नौकरानी के जाने के बाद ही महेश आनंद की मौत हुई थी.
महेश आनंद की चर्चित फिल्में
आनंद ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘‘शहंशाह’, ‘‘लाल बादशाह’ और ‘‘थानेदार’, ‘‘कूली नंबर-1′ तथा ‘‘बागी’जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. वह आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘‘रंगीला राजा’ में दिखाई दिए थे जिसमें गोविंदा ने अभिनय किया है.