दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 1 दिसंबर को शानदार रिसेप्शन पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्म जगत से लेकर खेल जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार और होनेवाली बहुओं के साथ इस पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्हें अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल एक फोटोग्राफर ने मुकेश अंबानी से एक ऐसा सवाल पूछ दिया जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस लगे.
जब अंबानी परिवार रिसेप्शन पार्टी में फोटोग्राफर्स को पोज दे रहे थे उसी दौरान एक फोटोग्राफर ने मुकेश अंबानी से चिल्लाकर कहा,’ सर, जियो नहीं चल रहा है.’ यह सुन अन्य फोटोग्राफर्स भी हंसने लगे.
https://www.instagram.com/p/Bq28WBunFKV/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
वहीं मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी और होनेवाली बहुएं श्लोक मेहता और राधिका मुड़कर उनहें देखने लगी. पूरी फैमिली अपने चेहरे पर मुस्कुराहट को बरकरार रखे हुए पोज देती रही. इसी दौरान संजय दत्त वहां आये और मुकेश अंबानी ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया. संजय दत्त पूरे अंबानी परिवार से हंसते हुए मिले और इसके बाद फोटोग्राफर्स को पोज दिये.
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि रिलायंस जियो भारती की एक मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैंड और डिजीटल सेवाएं देनेवाली कंपनी है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी हैं, वहीं उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी जियो के चीफ ऑफ स्ट्रैटिजी हैं.