19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोक नाथ को CINTAA ने भेजा नोटिस, विंटा नंदा से माफी मांगते हुए सुशांत सिंह ने कही ये बात

देश में #MeToo के तूफान ने जोर पकड़ लिया है. तनुश्री दत्‍ता ने हाल ही में सीनियर एक्‍टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद कंगना रनौत ने ‘क्‍वीन’ डायरेक्‍टर विकास बहल को कटघरे में ला खड़ा किया. वहीं अब टीवी और फिल्मों में संस्कारी बापू के रूप में जाने जाने […]

देश में #MeToo के तूफान ने जोर पकड़ लिया है. तनुश्री दत्‍ता ने हाल ही में सीनियर एक्‍टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद कंगना रनौत ने ‘क्‍वीन’ डायरेक्‍टर विकास बहल को कटघरे में ला खड़ा किया. वहीं अब टीवी और फिल्मों में संस्कारी बापू के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता आलोक नाथ पर उंगली उठी है. उन पर लेखक और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. विंटा नंदा ने उनपर यौन प्रताड़ना और रेप का आरोप लगाया है.

आलोक नाथ ने इसपर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. हालांकि अब खुद CINTAA के एग्‍जीक्‍यूटिव मेंबर सुशांत सिंह ने इस मामले में माफी मांगते हुए जानकारी दी है कि आलोक नाथ को इस मामले में शो-कॉज नोटिस भेजा गया है.

सुशांत सिंह ने ट्वीट किया,’ डियर, विंटा निंदा मैं बेहद शर्मिंदा हूं. आज सुबह आलोक नाथ को एक शो-कॉज नोटिस भी भेजा गया है कि उन्‍हें क्‍यों न निष्‍काषित कर दिया जाये. दुर्भाग्‍य से हमें तय प्रोसेस को फॉलो करना होता है. मैं आपसे विनती करता हूं कि आप इस मामले में एक शिकायत दर्ज करवा दें, हम पूरी तरह से आपको सपोर्ट करेंगे.’

विंटा नंदा ने फेसबुक पर लिखा,’ उन्‍होंने मेरे साथ शारीरीक दुर्व्‍यवहार किया जब मैं साल 1994 के एक मशहूर शो तारा के लिए काम कर रही थीं. उनकी पत्‍नी मेरी अच्‍छी दोस्‍त थी. हमारा एकदूसरे के घर में आना-जाना भी था.’ विंटा ने ना सिर्फ अपनी बात लिखी बल्कि शो के दौरान शो की लीड एक्‍ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी खुलकर जिक्र किया.

उन्‍होंने बताया कि एक सीन के दौरान वे शराब पीकर आये और शॉट के दौरान शो की नवनीत पर गिर पड़े. नवनीत ने उन्‍हें थप्‍पड़ मार दिया. विंटा ने वैसे तो विंटा ने इस फेसबुक पोस्‍ट में आलोक नाथ का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया है लेकिन जिस शो और जिस तरह वे ‘संस्‍कारी’ शब्‍द का इस्‍तेमाल कर रही हैं इससे साफ है कि वे आलोक नाथ के बारे में ही बात कर रही हैं.

विंटा नंदा ने लिखा, ‘ एक बार मैं उनके घर पर पार्टी में गईं. देर रात दो बजे मैं वहां से निकल गई क्‍योंकि मुझे ठीक नहीं लग रहा था. मेरे ड्र‍िंक में कुछ मिला दिया गया था. मैं अकेले ही सड़क के किनारे चल पड़ी. कुछ दूर जाने पर एक कार मेरे पास आकर रूकी और उसने मुझे घर तक छोड़ने की बात कही. मैंने उस पर भरोसा किया और गाड़ी में बैठ गई. मैं बेहोश हो गई. मुझे हल्‍का याद है कि मेरे मुंह में शराब उड़ेली जा रही थी. गले दिन दोपहर को जब मैं उठी तो मुझे दर्द हुआ. सिर्फ मेरा रेप नहीं हुआ था मुझे मेरे घर लाकर बर्बाद किया गया था. मैं उठ नहीं पा रही थी.’

उन्‍होंने आईएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा कि, यह आलोक नाथ है. मुझे लगा संस्‍कारी कहना सही होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें