साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 29 अगस्त 1959 को हुआ था. उन्हें एक्टिंग विरासत से मिली है क्योंकि उनके पिता नागेश्वराव अक्किनेनी तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार रह चुके हैं. दोनों बाप-बेटे की जोड़ी को फिल्मों में एकसाथ देखा जा चुका है. नागार्जुन ऐसे शख्स हैं जो एक्टर होने के साथ-साथ सफल प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और लग्जरी कारें भी है.
साउथ फिल्मों में नागार्जुन कर दबदबा रहा है. नागार्जुन बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. नागार्जुन की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं उनका प्रोडक्शन हाउस भी है. जानें खास बातें…
ऐसी हुई थी शुरुआत
नागार्जुन ने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. फिल्म का नाम था ‘सुदिगुंदालु’ था जो साल 1967 में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके पिता नागेश्वरा राव मुख्य रोल में थे. साल 1986 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘विक्रम’ से डेब्यू किया जो हिंदी फिल्म हीरो की रीमेक थी. फिल्म सफल हुई और नागार्जुन ने अपने करियर की एक शानदार शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सफल फिल्मों में काम किया.
प्रोडक्शन हाउस
नागार्जुन अन्नपूर्णा स्टूडियो प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं. बताया जाता है कि उनका यह स्टूडियो करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है. अपने स्टूडियो के अलावा नागार्जुन अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद के प्रेसिडेंट भी हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कारें हैं.
नागार्जुन ने की है दो शादियां
नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दग्गूबाती से शादी की थी. उनके पिता एक फिल्ममेकर थे. साल 1986 में दोनों का एक बेटे के माता-पिता बने जिसका नाम रखा गया नागा चैतन्य. लेकिन साल 1990 में लक्ष्मी और नागार्जुन का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री अमला अक्किनेनी से दूसरी शादी की. दोनों का एक बेटा अखिल अक्किनेनी है जिसका जन्म 1994 में हुआ था.
तब्बू के साथ था अफेयर
साउथ के इस सुपरस्टार का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के साथ था. कहा जाता है दोनों एकदूसरे को चाहते थे. दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब दोनों ने एकसाथ फिल्म में काम किया था. कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता 15 सालों तक चला. लेकिन नागार्जुन उनसे शादी नहीं कर पाये क्योंकि वे पहले से शादीशुदा थे. इसके बाद दोनों अलग हो गये. तब्बू ने आज तक शादी नहीं की है.