29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दबंग” सलमान खान चुराते थे कार और बाइक!

मुंबई : दस का दम में आगामी एपिसोडस में सलमान खान खुलासा करते नजर आएंगे कि जब भी अवसर मिलता था तब पिता की कार पर वह हाथ मार लेते थे. मजाकिया किस्सा तो यह था कि उनके दोस्त कार को कम से कम 100 मीटर तक धक्का देते थे ताकि पिता द्वारा पकड़े जाने […]

मुंबई : दस का दम में आगामी एपिसोडस में सलमान खान खुलासा करते नजर आएंगे कि जब भी अवसर मिलता था तब पिता की कार पर वह हाथ मार लेते थे. मजाकिया किस्सा तो यह था कि उनके दोस्त कार को कम से कम 100 मीटर तक धक्का देते थे ताकि पिता द्वारा पकड़े जाने की कोई गुंजाइश न बचे.

आगे उन्होंने कहा कि पिता की कार में सैर-सपाटा करने के बाद वे घर लौटते तो कार को पहले जैसा रख देते. पार्किंग में कार के पहिये के निशान को पत्तियों की मदद से हटा देते थे. यह प्रयोग सफल रहा तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था.एक बार सलमान ने अपने पिता की कार ली और अरबाज खान के साथ घूमने निकल गये, लेकिन अरबाज घर लौटते समय बहुत घबरा गए थे. क्योंकि उन्होंने एक पोल में कार से टक्कर मार दी थी. वह सलमान का भी आखिरी तफरीह थी पिता से बिना पूछे कार ले जाने की.
दरअसल, कार की मरम्मत नहीं की जा सकती थी. कार को इस तरह पार्क किया कि पहली नजर में कोई न पकड़ सके. लेकिन आखिरकार वे दोनों पकड़े गए. सलमान खान ने खुद को दोषी बताया. पिटाई भी हुई. सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि किस तरह वे अपने नाखून से अपने दोस्त की बाइक शुरू कर लेते थे. उस पर घूमने के बाद उसे कहीं छोड़ आते थे. इस दौरान उनका दोस्त पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत करवाता तो खुद ही पुलिस को फोन कर बताते कि वह बाइक कहां खड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें