19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीदेवी और मोना के जाने के बाद बोनी कपूर की जिंदगी में आये ये बदलाव, किया खुलासा

श्रीदेवी के निधन के लगभग 5 महीने होनेवाले हैं. यह समय बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा. इसी बीच हाल ही में जाह्नवी की फिल्‍म धड़क रिलीज हुई और इसके बॉक्‍स ऑफिस रिस्‍पांस ने इस परिवार को खुशी दी. हाल ही में एक इंटरव्यू […]

श्रीदेवी के निधन के लगभग 5 महीने होनेवाले हैं. यह समय बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा. इसी बीच हाल ही में जाह्नवी की फिल्‍म धड़क रिलीज हुई और इसके बॉक्‍स ऑफिस रिस्‍पांस ने इस परिवार को खुशी दी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि मोना कपूर और श्रीदेवी के जाने के बाद उनकी जिंदगी में कौन से बदलाव आये हैं. उन्‍होंने अर्जुन कपूर के बारे में भी बात की.

बोनी कपूर ने स्‍पॉटब्‍वॉय को बताया,’ मोना और श्रीदेवी की मौत ने उन्‍हें हिलाकर रख दिया है. इतना जरूर है कि इन मुसीबतों ने मुझे मजबूत जरूर बना दिया है. अब मैं किसी भी परिस्थिति से लड़ने को तैयार है.’

जाह्नवी की फिल्‍म के बारे में बोनी कपूर ने बताया,’ धड़क को मिल रहे रिस्‍पांस से बेहद खुश हैं. मैंने और श्रीदेवी ने दुबई जाने से पहले इस फिल्‍म के कुछ हिस्‍से देखे थे जिससे इतना तो चल गया था कि वो आगे भी अच्‍छा काम करेगी. मैं हमेशा उनके साथ नहीं रहूंगा लेकिन इस बात का सुकून है कि करण जौहर उनका ध्‍यान रखेंगे.’ बता दें कि कपूर परिवार और करण जौहर के बीच अच्‍छे संबंध है.

उन्‍होंने अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए कहा,’ अर्जुन बहुत समझदार हैं और चारों बच्‍चे एकसाथ हैं. अर्जुन को अपनी जिम्‍मेदारियों का एहसास है. श्रीदेवी के निधन के बाद वह सबकुछ छोड़कर दुबई मेरे पास आ गया था. इस बीच अंशुला ने जाह्नवी और खुशी का पूरा ध्‍यान रखा. सिर्फ अर्जुन ही नहीं मेरे चारों बच्‍चे अपनी जिम्‍मेदारियों को बखूबी समझते हैं.’
आपको बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला की नजदीकियां जाह्नवी और खुशी के साथ बढ़ गई है. कई मौकों को एकसाथ देखा गया है. हाल ही में अर्जुन ने जाह्नवी की धड़क रिलीज होने वर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्‍ट भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें