मुंबई : फिल्म नवाबजादे का गाना ‘हाई रेडेट गबरू’ पहले से ही लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है , इसी बीच एक और गाना आया है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. ‘जी हां’ गाने के बोल हैं ‘मम्मी कसम’ और इस पर डांस करते नजर आ रहे हैं धर्मेंश, राघव जुयाल और पुनीत जे पाठक…
टीवी अभिनेत्री संजीदा भी इस गाने में अपना जादू बिखेरती दिखेंगी. ये तीनों लड़के इस गाने में उन्हें रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. गाने को गुरिंदर सीगल ने गाया है जबकि कम्पोज और लिरिक्स कुणाल वर्मा की है.
कौन हैं इंटरनेट की नयी सेंसेशन रेनी कुजूर, कभी ‘काली परी’ कहकर उड़ाया था मजाक
सिंगर पायल देव ने वोकल्स में कुणाल का साथ दिया है. रैपर इक्का ने गाने में ट्विस्ट ऐड करने का काम किया है. जयेश प्रधान ने गाने को कोरियॉग्राफ किया है. जयेश ने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. गाने का सेटअप नॉर्थ इंडियन रूरल एरिया का है.
जयेश ने कहा कि फिल्म में तीनों लड़के बढ़िया डांसर्स हैं. यह गाना बहुत अच्छा क्रिएट हुआ है और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे. आपको बता दें कि नवाबजादे तीन दोस्तों की रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.