मुंबई : वरिष्ठ फिल्मकार और एनिमेटिड फिल्मों का निर्माण करने वाले भीमसेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह ‘ घरौंदा ” और एनिमेशन लघु फिल्म ‘ एक अनेक एकता ‘ के लिए जाने जाते हैं. भीमसेन का कल रात यहां जुहू अस्पताल में निधन हुआ . उनके गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी नीलम और बेटे हिमांशु और किरीट खुराना हैं.
भीमसेन एक बहुमुखी कलाकार थे और उन्होंने अपने योगदान से टीवी और फिल्मों दोनों को समृद्ध किया है. भीमसेन मुख्य रूप से दूरदर्शन पर एनिमेशन फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म मुल्तान ( अब पाकिस्तान में ) में 1936 में हुआ था. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से ललित कला और शास्त्रीय संगीत में डिप्लोमा हासिल किया था. 1970 में उन्होंने अपनी पहली लघु एनिमेशन फिल्म ‘ द क्लाइम्ब ‘ से निर्देशन के सफर की शुरूआत की थी.