29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीक से हटकर किरदार करने से कभी नहीं डरता : अजय देवगन

नयी दिल्ली : अपने करियर में ‘जख्म’ और‘ हम दिल दे चुके सनम’ जैसी अपरंपरागत फिल्में करने वाले अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपने इस चयन पर गर्व है क्योंकि जो उन्होंने उस समय किया वह अब एक ट्रेंड बन गया है. 1980 में आई रोमांटिक फिल्म‘ फूल और कांटे’ से अपने […]

नयी दिल्ली : अपने करियर में ‘जख्म’ और‘ हम दिल दे चुके सनम’ जैसी अपरंपरागत फिल्में करने वाले अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपने इस चयन पर गर्व है क्योंकि जो उन्होंने उस समय किया वह अब एक ट्रेंड बन गया है.

1980 में आई रोमांटिक फिल्म‘ फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि किरदारों का चयन करते समय उन्होंने हमेशा संतुलन बनाए रखने की कोशिश की और कभी लीक से हटकर निभाए गए किरदारों को खतरा नहीं समझा.

देवगन ने कहा, ‘मैं ऐसे किरदार90 के दशक से कर रहा हूं जो लोग अब कर रहे हैं. इससे मुझे खुशी मिलती है. मेरा नाता एक फिल्मी घराने से है और मैं हमेशा अच्छी फिल्मे बनाना चाहता हूं. जब मैं‘ जख्म’ जैसी फिल्म का चयन करता हूं तो इससे मुझे डर नहीं लगता. मेरे दिमाग में कभी यह नहीं आता कि यह फिल्म नहीं चलेगी.’

‘जख्म’ और‘ द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता ने कहा कि अब मुख्यधाराके कलाकारों के लिए प्रयोग करना आसान होता जा रहा है.

अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म‘ रेड’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वह जल्द ही अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म पर काम शुरू करेंगे. इसमें उनके साथ उनकी पत्नी एवं अदाकारा काजोल नजर आएंगी.‘द स्लाइस ऑफ लाइफ’ नामक फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें