बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक अवार्ड सेरेमनी के दौरान उस समय भावुक हो गईं जब उनके पिता प्रकाश पादुकोण को इस कार्यक्रम में विशेष सम्मान दिया गया. पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा गया. जब प्रकाश पादुकोण को यह अवार्ड दिया जा रहा था उस समय दीपिका, उनकी मां और बहन अनीशा पादुकोण भी वहां मौजूद थीं. इस खास पल में दीपिका काफी इमोशनल हो गईं और उन्हें आंसू पोंछते देखा गया.
दीपिका की आंखों में पिता के लिए गर्व और खुशी के आंसू देखे गये. राष्ट्रमंडल खेलों और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पूर्व विजेता पादुकोण को सोमवार को यहां पहले बीएआइ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. भारत के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पादुकोण को प्रशस्ति पत्र, शाल, स्मृति चिह्न और 10 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बीएआइ अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे.
प्रकाश पादुकोण ने इस मौके पर कहा,‘मैं सिर्फ इस खेल के प्रति प्यार के कारण इसे खेला. मैंने किसी तरह की उम्मीद नहीं की. मैं कभी पैसे कमाने या पुरस्कार जीतने के लिए या अपने माता-पिता को खुश करने या किसी अन्य को खुश करने के लिए नहीं खेला. मैं सिर्फ अपनी संतुष्टि के लिए खेला.’
यहां भी पढ़ें: प्रकाश पादुकोण को भारतीय बैडमिंटन संघ ने दिया पहला ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार
बता दें, दीपिका की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी लीड रोल में हैं. पद्मावत देश के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही हैं.