Dhurandhar: फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने हाल ही में रिलीज हुई आदित्य धर निर्देशित फिल्म धुरंधर देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर किया. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसी दमदार स्टारकास्ट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार पॉजिटिव रिव्यू बटोर रही है.
कुछ समय पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए अपना रिव्यू साझा किया था. अब, रविवार को मधुर भंडारकर ने X (ट्विटर) पर धुरंधर को एक ‘जबरदस्त, रोमांचक सफर’ बताया और फिल्म के साथ-साथ कलाकारों की जमकर तारीफ की. आइए बताते हैं फिल्म को लेकर उन्होंने क्या कुछ लिखा.
मधुर भंडारकर किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू
Watched #Dhurandhar, and what an explosive, thrilling ride it was! It’s a tense, gripping spy thriller that had me on the edge of my seat from start to finish. After a long time in a film, all the actors looked like the characters they portrayed, bringing realism and authenticity…
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) December 7, 2025
मधुर भंडारकर ने रिव्यू करते हुए लिखा कि धुरंधर एक तनावपूर्ण और दिलचस्प स्पाई थ्रिलर है, जिसने उन्हें शुरुआत से अंत तक सीट से बांधे रखा. फिल्ममेकर के अनुसार, लंबे समय बाद किसी फिल्म में सभी कलाकार अपने किरदारों में पूरी तरह ढले दिखे, जिससे कहानी और अधिक वास्तविक लगी.
उन्होंने रणवीर सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, माधवन और सारा अर्जुन की दमदार एक्टिंग की सराहना की. उन्होंने कहा कि राकेश बेदी को एक खतरनाक नेता के रूप में देखना उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज था.
हालांकि, मधुर भंडारकर के लिए सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस रही अक्षय खन्ना की. उन्होंने लिखा, “अक्षय खन्ना ने खतरनाक क्राइम लॉर्ड के रूप में पूरी तरह शो चुरा लिया—यह एक्टिंग की मास्टरक्लास है!”
उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की भी तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में उनकी मेहनत और गहराई साफ झलकती है.
फिल्म की कहानी
धुरंधर में कहानी आर. माधवन के निभाए गए इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ अजय सान्याल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान के एक बड़े आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए हाई-स्टेक मिशन पर काम करते हैं.
रणवीर सिंह एक पंजाबी युवक की भूमिका में हैं जिसे जेल से भर्ती कर कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करने के लिए ट्रेन किया जाता है. फिल्म में सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. और मेकर्स ने अब यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इसका सीक्वल धुरंधर 2 अगले साल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा और उसी दिन यश की फिल्म टॉक्सिक से बॉक्स ऑफिस क्लैश करेगा.

