Year Ender 2025: साल 2025 कई बॉलीवुड सितारों के लिए बहुत खास रहा है. इस साल कई फिल्मों और सेलिब्रिटीज ने सुर्खियां बटोरी, लेकिन फैंस को इससे भी बड़ी कई खुशखबरी मिली. दर्शकों के कई पसंदीदा कलाकारों ने इस साल अपने घर नए मेहमान का स्वागत किया. जैसे ही कोई सेलिब्रिटी पैरेंट बनने की घोषणा करते है, सोशल मीडिया बधाइयों से भर जाता है. इस साल 7 बड़े सेलिब्रिटी कपल बार माता-पिता बने और हर जोड़ी ने अपने-अपने अंदाज में इस खुशी को दुनिया के साथ शेयर किया. इसी बीच आइए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से सेलिब्रिटीज के घर किलकारी गूंजी है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
15 जुलाई 2025 का दिन कियारा और सिद्धार्थ के लिए बहुत खास रहा. इस दिन दोनों ने अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी बेटी का स्वागत किया. ये कपल अपनी केमिस्ट्री और ग्रेस की वजह से फैंस के फेवरेट रहे हैं और इस खबर के आते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी. इतना ही नहीं, हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया – सरायाह मल्होत्रा.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल ने 7 नवंबर 2025 को बेबी बॉय का स्वागत किया. दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमारा परिवार अब पूरा हो गया है.’ इसके बाद फैंस के बीच जश्न का माहौल बन गया. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने बच्चे का नाम रिवील नहीं किया है.
राजकुमार राव और पत्रलेखा
15 नवंबर 2025 को राजकुमार और पत्रलेखा के लिए डबल सेलिब्रेशन वाला दिन बन गया. इस दिन उनकी शादी की चौथी सालगिरह थी और इसी दिन उनकी जिंदगी में एक नन्ही परी आई. अब उनकी लाइफ में एक नया खूबसूरत चैप्टर शुरू हो गया है.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी
क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को प्यारी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया. दोनों ने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा, जिसे सुनते ही सोशल मीडिया पर प्यार बरसने लगा.
सागरिका घाटगे और जहीर खान
फिल्म चक दे इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस सागरिका और क्रिकेटर जहीर खान ने 16 अप्रैल को अपने पहले बच्चे यानी अपने बेटे का स्वागत किया. शादी के 8 साल बाद आई इस खुशखबरी ने दोनों परिवारों को खुशी से भर दिया. दोनों ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटीशियन राघव चड्डा 19 अक्टूबर को माता-पिता बने. दोनों ने इस दुनिया में अपने बेटे ‘नीर’ का स्वागत किया.
अरबाज खान और सुरा खान
एक्टर अरबाज खान और सुरा खान ने 8 अक्टूबर को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम सिपारा खान है. इस खबर ने फैंस को बहुत खुश कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: फिनाले के मंच पर इन तीन हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, अशनूर-अभिषेक की जोड़ी ने लगाया दोस्ती का तड़का
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: पवन सिंह से सनी लियोनी तक, इन स्टार्स की एंट्री से धमाकेदार होगी फिनाले की रात

