23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 Finale: पवन सिंह से सनी लियोनी तक, इन स्टार्स की एंट्री से धमाकेदार होगी फिनाले की रात

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. साथ ही फिनाले नाइट को कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, करण कुंद्रा, सनी लियोनी और पवन सिंह जैसे सितारों की एंट्री होने वाली है, जो इस रात को यादगार बनाने वाले है.

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार आ ही गया है. आज, 7 दिसंबर की रात, पता चल जाएगा कि इस एंटरटेनमेंट और ड्रामे से भरे सीजन का असली विजेता कौन बनेगा. पूरे सीजन में झगड़े, दोस्ती, प्यार, गेमप्ले और कई ट्विस्ट देखने को मिले, लेकिन अब दर्शकों की नजरें सिर्फ उस एक नाम पर टिक चुकी हैं, जो आज ट्रॉफी अपने नाम करेगा. सोशल मीडिया पर भी फिनाले को लेकर जबरदस्त हलचल है और लोग उत्सुकता से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

फिनाले में होंगे बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स

इस बार ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए मेकर्स ने कई स्टार्स को इन्वाइट किया है. बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन और ग्लैमरस अनन्या पांडे इस खास रात में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. दोनों अपनी आने वाली फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” का प्रमोशन बिग बॉस के मंच पर करेंगे. फैंस कार्तिक और अनन्या को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा टीवी के चर्चित चेहरे करण कुंद्रा, अपनी खूबसूरती से सभी को इम्प्रेस करने वाली सनी लियोनी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी मंच पर धमाल करने के लिए तैयार हैं. इन स्टार्स की मौजूदगी शो की ग्रैंडनेस में चार चांद लगाने वाली है.

किसके बीच है आखिरी मुकाबला?

इस सीजन की टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट काफी स्ट्रॉन्ग है, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक. पांचों ने ही पूरे सीजन में अपनी-अपनी रणनीति से दर्शकों का दिल जीता है. फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल होने लगी हैं. कहीं प्रणित मोरे को ट्रॉफी पकड़े दिखाया गया तो कहीं गौरव खन्ना को विनर बताया गया. लेकिन ये सब सिर्फ अफवाहें हैं. असली विनर तो आज रात ही पता चलेगा जब सलमान खान विनर का नाम ऐलान करेंगे.

गौरव खन्ना को मिल रहा है जमकर सपोर्ट

सभी फाइनलिस्ट अपनी-अपनी जगह दमदार हैं, लेकिन गौरव खन्ना को इस समय जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. टीवी दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई उनके लिए खुलकर वोट अपील कर रहा है. उनके शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी जोरदार तरीके से उन्हें सपोर्ट किया है. लेकिन बाकी कंटेस्टेंट भी किसी से कम नहीं हैं. तान्या, फरहाना, अमाल और प्रणित की अपनी-अपनी फैन आर्मी है, जो लगातार वोट कर रही है. इसलिए फिनाले में मुकाबला कड़ा होने वाला है. इस बार विनर को सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि पूरे 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिलेगी. इसके साथ-साथ शो की पॉपुलैरिटी और आने वाले प्रोजेक्ट्स के दरवाजे भी विजेता के लिए खुल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Naagin 7: रियल या फेक? नागिन 7 के सेट से प्रियंका चहर चौधरी का वीडियो हुआ वायरल, फैंस के बीच मची हलचल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से बातचीत में तान्या मित्तल ने खोली अपनी ही पोल, कहा- ‘साड़ी और गहने पहनना मेरी स्ट्रेटजी थी’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel