28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीक हो गये ”जूली 2” के प्राइवेट सीन्‍स, वीडियो देख शॉक्‍ड हो गईं राय लक्ष्‍मी

फिल्‍म जूली की सीक्‍वल फिल्‍म ‘जूली-2’ 24 नवंबर को रिलीज होनेवाली है, लेकिन इससे पहले ही फिल्‍म के कुछ प्राइवेट सीन्‍स लीक हो गये हैं. लीक हुए इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर देखकर खुद फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस राय लक्ष्‍मी शॉक्‍ड हैं. दक्षिण की एक्‍ट्रेस राय लक्ष्‍मी के लिए यह फिल्‍म कई मायनों में […]

फिल्‍म जूली की सीक्‍वल फिल्‍म ‘जूली-2’ 24 नवंबर को रिलीज होनेवाली है, लेकिन इससे पहले ही फिल्‍म के कुछ प्राइवेट सीन्‍स लीक हो गये हैं. लीक हुए इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर देखकर खुद फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस राय लक्ष्‍मी शॉक्‍ड हैं. दक्षिण की एक्‍ट्रेस राय लक्ष्‍मी के लिए यह फिल्‍म कई मायनों में खास है. दूसरी भाषाओं में 49वीं फिल्‍में करने के बाद यह उनकी 50वीं और पहली हिंदी फिल्‍म है.

लेकिन ‘जूली-2’ के तीन वीडियोज लीक हो गये हैं. पहले वीडियो में राय लक्ष्‍मी के पुरुष के साथ नजर आ रही हैं, दूसरे वीडियो में लिप किस सीन फिल्‍मा रही हैं और तीसरे वीडियो में वे हॉट लुक में नजर आ रही हैं. राय लक्ष्‍मी इन वीडियोज के लीक होने से इतनी परेशान हैं कि उन्‍होंने तुरंत ट्विटर पर इसकी सूचना दी.

राय लक्ष्‍मी ने लिखा,’ क्‍या हो रहा है. मैं शॉक्‍ड हूं. रिलीज होने से पहले लीक वीडियो किसी को देखना हास्‍यास्‍पद और दुखी करने वाला है. हमारी टीम इसके लिए सख्‍त कदम उठा रही है.’ बता दें कि फिल्‍म के पहले पोस्‍टर के सामने आने के बाद से ही फिल्‍म चर्चा बटोर रही है. इस फिल्‍म को सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी प्रेजेंट कर रहे हैं. वे इसके डिस्‍ट्रीब्‍यूटर भी हैं.

निहलानी ने इस बोल्‍ड फिल्‍म के बारे में बात करते हुए बताया था कि, फिल्‍म की कहानी बहुत अच्‍छी है इसलिये वे इसके प्रेजेंटर बने हैं.
फिल्‍म के टीजर में राय लक्ष्‍मी का बोल्‍ड अंदाज नजर आया था जिसके बाद वे सुर्खियों में छा गईं थी. यह फिल्म साल 2004 में आई ‘जूली’ का सीक्वल है. नेहा धूपिया ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. टीजर ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया था और यह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें