बाहुबली एक्टर प्रभास इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ को लेकर बिजी हैं. फिल्म का फर्स्टलुक रिलीज कर दिया गया है जिसमें प्रभास का आधा चेहरा ढका नजर आ रहा है. प्रभास ने इस फिल्म के लिए 10 किलो वजन भी घटाया है. फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसके कई सीक्वेंस तेजी से फिल्माये जा रहे हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर सुजीत, ‘बाहुबली’ की राह पर चल पड़े हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो में प्रभास का लुक और फिल्म का कोई सीन लीक न हो इसके लिए सेट पर मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है. कहा जा रहा है कि प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा सेट पर बाकी लोगों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है.
दरअसल डायरेक्टर सुजीत नहीं चाहते कि मोबाइल की वजह से शूटिंग में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आये. कहा जा रहा कि मेकर्स नहीं चाहते कि शूटिंग के लोकेशन और इससे जुड़ी तसवीरें कोई भी इधर-उधर भेजे. मेकर्स ने शूटिंग लोकेशन पर लॉकर्स रूम बनवाये है, जिससे यूनिट से जुडें लोगों का मोबाइल फोन सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही प्रभास का लुक लीक न हो इसके लिए लोकेशन पर कई वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रभास की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के दौरान भी सेट पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर बंद कर दिया गया था. वहीं फिल्म की एडिटिंग के दौरान खुद फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली घंटों वहीं रहते थे ताकि कोई दिक्कत न हो.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शूट के शुरुआत दिनों में प्रभास की इंट्री का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था. इसके एक सीन में प्रभास को पैदल चलकर आना था, लेकिन उन्हें बार-बार यह शॉट पसंद नहीं आ रहा था. इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर सुजीत से बार-बार रीटेक करवाया. इस इंट्री सीन को लगभग 36 घंटे में शूट किया गया. सूत्रों के अनुसार प्रभास इस सीन में परफेक्शन चाहते थे.