13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IttefaqTrailer: संस्‍पेंस से भरपूर…विक्रम और माया के बीच उलझी मर्डर की गुत्‍थी, देखें ट्रेलर

मुंबई: बुधवार को सोनाक्षी सिन्‍हा, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और अक्षय खन्‍ना की आगामी फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ के तीन पोस्‍टर्स रिलीज किये गये थे. पोस्‍टर्स में तीनों लीड स्‍टार्स का लुक रिवील किया गया था. अब फिल्‍म का संस्‍पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पिछले काफी समय से बॉलीवुड में कोई संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म नहीं बनी […]

मुंबई: बुधवार को सोनाक्षी सिन्‍हा, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और अक्षय खन्‍ना की आगामी फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ के तीन पोस्‍टर्स रिलीज किये गये थे. पोस्‍टर्स में तीनों लीड स्‍टार्स का लुक रिवील किया गया था. अब फिल्‍म का संस्‍पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पिछले काफी समय से बॉलीवुड में कोई संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म नहीं बनी है, ऐसे में इस ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर को रिलीज हुए कम ही समय हुआ है लेकिन यह ट्रेंड करने लगा है.

इस ट्रेलर को देखकर आप भी जानना चाहेंगे कि असली कातिल कौन है? ट्रेलर की शुरुआत में ही सिद्धार्थ का एक्‍सीडेंट हो जाता है और वह सोनाक्षी से मदद की रिक्‍वेस्‍ट करता है. लेकिन सोनाक्षी मदद से इंकार करती है और सिर्फ एक फोन कॉल करने की इजाजत देती है. फिर पता चलता है कि सिद्धार्थ यानी विक्रम पर डबल मर्डर केस का चार्ज है. अक्षय खन्‍ना पर इस केस को सुलझाने का जिम्‍मा है.

ट्रेलर पूरी तरह से संस्‍पेंस से भरपूर है. लगभग 2‍ मिनट 27 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको काफी चीजें उलझी हुई दिखेगी. सिद्धार्थ और सोनाक्षी दोनों खुद को अक्षय खन्‍ना के सामने निर्दोष बता रहे हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्‍ट ये है कि दोनों के बयान अलग-अलग हैं जबकि दोनों एकसाथ एक ही कमरे में मौजूद थे. हालांकि ट्रेलर की आखिर में यह भी बताया जाता है कि कमरे में उन दोनों के अलावा भी कोई और मौजूद था.

ट्रेलर में सोनाक्षी और सिद्दार्थ के अलावा अक्षय खन्‍ना का किरदार भी इम्प्रेसिव लग रहा है. इससे पहले अक्षय, श्रीदेवी अभिनीत फिल्‍म ‘मॉम’ में पुलिस के किरदार में नजर आये थे. उनके किरदार को काफी पसंद किया था.

बता दें कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर अभय चोपड़ा है, जो यश चोपड़ा के खानदान से हैं. अभय के पिता रवि चोपड़ा, यश चोपड़ा के भतीजे हैं. अभय चोपड़ा की यह फिल्‍म साल 1969 में आई राजेश खन्‍ना की फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ की ऑफिशियल रीमेक है जो यश चोपड़ा ने ही डायरेक्‍ट की थी. ‘इत्तेफ़ाक’ 3 नवंबर को रिलीज़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें