मुंबई : अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन को किस करते फोटो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. अबतक इसे करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. दूसरे बॉलीवुड सिलेब्स की तरह इलियाना अपने लव लाइफ को कभी नहीं छुपातीं हैं.
‘हेट स्टोरी-3’ की अभिनेत्री डेजी शाह ने कहा- फिर से बोल्ड सीन ‘न बाबा न’
इलियान अपने बॉयफ्रेंड संग सोशल मीडिया पर आये दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें एंड्रूय फोटोग्राफर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में भी इलियाना की तस्वीरों का भरमार लगा है. इलियाना फिल्मों में बिजी होने के बावजूद समय निकाल लेती हैं और बॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मनाने जातीं हैं.
जानिए, कास्टिंग काउच और शेमिंग को लेकर कृति सेनन ने क्या कहा
एक साक्षात्कार में इलियाना ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये दो लोगों के बीच बहुत सी चीजें बदल देती है., लेकिन मैं इसे इस तरह से नहीं देखती. उनके लिए मेरा कमिटमेंट कभी नहीं बदलेगा. यहां उल्लेख कर दें कि इस साल इलियाना की दो फिल्में- बादशाहो और मुबारकां रिलीज हुई हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पायी.
https://www.instagram.com/p/BZIxrttBh-2/