23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AyushmannKhurrana का जन्‍मदिन आज, बॉलीवुड ने ऐसे किया विश…

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज 33 साल के हो गए हैं और कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया साइटों पर शुभकामनायें दी है. अभिनेता का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ में हुआ थ. आयुष्मान को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्मकार फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो आयुष्मान खुराना….’ […]

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज 33 साल के हो गए हैं और कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया साइटों पर शुभकामनायें दी है. अभिनेता का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ में हुआ थ. आयुष्मान को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्मकार फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो आयुष्मान खुराना….’ फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ की आयुष्मान की सह-कलाकार भूमि पेडनेकर ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, अपने करीबी मित्र, सबसे अच्छे, मेहनती और बेहद प्रतिभाशाली आयुष्मान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

निर्देशक निखिल आडवाणी ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो आयुष्मान, उस राह पर चलने के लिए आपको और ताकत मिले जिसपर कम लोग ही चलें. भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने लिखा, पानी दा रंग से लेकर मिट्टी दी खुशबू तक… आयुष्मान आप को जन्मदिन की शुभकामनायें. इजन्मदिनमुबारकहोआयुष्मानखुराना.’ यश राज फिल्म ने भी अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए लिखा, जिसके स्टाइल और एटिट्यूड पर हारिया….. दिलकश और बेहतरीन अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनायें.

लेखक, पत्रकार एवं निर्माता राम कमल ने लिखा, मेरे वर्गा फ्रेंड (कन्या राशि वाले दोस्त). आयुष्मान तुम्हे जन्मदिन मुबारक हो, मस्ती करें. और हां, मैं तुमसे बस एक दिन ही बडा हूं. बहु-प्रतिभा के धनी आयुष्मान एक सफल गायक भी हैं उनके द्वारा गाया उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर का गीत पानी दा बेहद हिट रहा था. इसके अलावा साडी गली, ओ हीरीए, नज्म नज्म उनके हिट गीतों में से हैं.

हाल ही में बडे पर्दे पर रिलीज हुई उनकी फिल्में ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. अभिनेता फिलहाल निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘शूट द पियानो प्लेयर’ की शूटिंग में मसरुफ हैं. इसकी जानकारी उन्होंने थोडे दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें