बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नये चेहरे को लांच करने जा रहे हैं. बॉलीवुड में चर्चा थी कि सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान लांच होंगी, लेकिन सारा ने ‘केदरनाथ’ की यात्रा करना बेहतर समझा. अब बताया जा रहा है कि आयुष के साथ एक नया चेहरा लॉन्च हो सकता है.
बताया जाता है कि सलमान चाहते थे कि आयुष का डेब्यू कटरीना कैफ़ के साथ हो लेकिन बताया जा रहा है कि कैटरीना ने कभी दिलचस्पी नहीं दिखायी तो आखिरकार सलमान ने तय किया है कि वह उनके साथ किसी नये चेहरे को ही लांच करेंगे.सलमान इंडस्ट्री से किसी बाहरी चेहरे की भी खोज कर सकते हैं.इससे पहले भी सलमान ने कई नए चेहरे ढूंढें हैं जिनमें सोनाक्षी सिन्हा,डेज़ी शाह और स्नेहा उलाल शामिल हैं.सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को भी सलमान ने ही लांच किया था. अब वह एक और नये चेहरे की तलाश कर रहे हैं.
