19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#GauriLankesh हत्याकांड पर बॉलीवुड ने ऐसे किया React…!

वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की बॉलीवुड ने निंदा की है. गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने गौरी के आवास पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की निंदा करनेवालों में जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शेखर कपूर,रेणुका शहाणे, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा जैसी बॉलीवुड हस्तियां […]

वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की बॉलीवुड ने निंदा की है. गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने गौरी के आवास पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

इस हत्याकांड की निंदा करनेवालों में जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शेखर कपूर,रेणुका शहाणे, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं.

इन हस्तियों ने न केवल गौरी लंकेश के अलावा दक्षिणपंथी विचारधाराके तीन अन्य मुखर आलोचकों एमएम कलबुर्गी, गोविंद पंसारे और नरेंद्र दाभोलकर की अनसुलझी हत्या की भी निंदा की.

जावेद अख्तरनेट्वीट किया – दाभोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश. अगर एक प्रकार के लोग मारे जा रहे हैं तो किस प्रकार के लोग हत्यारे हैं?

शबाना आजमीनेलिखा है – गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गयी. हैरान कर देने वाली घटना. दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी के हत्यारों को जरूर सजा मिलनी चाहिए.

शेखर कपूर लिखते हैं – किसी के विचारों के कारण उसकी हत्या कर देना लोकतंत्र नहीं है. यह ‘बनाना रिपब्लिक’ की शुरुआत है, जहां हिंसा का शब्दों से ज्यादा बोलबाला होता है.

गौरी लंकेश की हत्या की प्रतिक्रिया में बॉलीवुड से आये अन्य ट्वीट्स पर आइए डालें एक नजर –


https://twitter.com/ashokepandit/status/905272530960879617
https://twitter.com/ShirishKunder/status/905114366030184449

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें