17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल हो रही है शाहरुख संग बांग्‍लादेशी ”सुपरस्‍टार” की ये सेल्‍फी, लेकिन सच तो कुछ और ही है…!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फ्लोविंग देश के साथ-साथ विदेशों में ही भी है. हर कोई उनके साथ सेल्‍फी लेना चाहता है. उनके घर ‘मन्‍नत’ के सामने शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. कम ही लोग ऐसे होते हैं जिन्‍हें शाहरुख के साथ सेल्‍फी लेने का […]

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फ्लोविंग देश के साथ-साथ विदेशों में ही भी है. हर कोई उनके साथ सेल्‍फी लेना चाहता है. उनके घर ‘मन्‍नत’ के सामने शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. कम ही लोग ऐसे होते हैं जिन्‍हें शाहरुख के साथ सेल्‍फी लेने का मौका मिलता है. लेकिन हाल ही में ‘सुपरस्टार’ अशरफुल अलोम के साथ शाहरुख की एक सेल्‍फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अब अगर आप सोच रहें है कि शाहरुख, अशरफुल अलोम से कब मिले तो हम आपको बता देते हैं कि इस सेल्‍फी के पीछे की सच्‍चाई कुछ और ही है.

https://twitter.com/AlomBogra/status/889851489065332736

दरअसल यह तस्‍वीर एडिट कर बनाई गई है. अशरफुल अलोम ने ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा,’ शाहरुख मेरे फैन हैं. सुना आपने शाहरुख मेरे साथ सेल्‍फी ले रहे हैं. लव यू शाहरुख मेरे फैन.’ अशरफुल अलोम ने शाहरुख की स्‍पैलिंग भी सही नहीं लिखी है. जैसे ही यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, अशरफुल अलोम की जमकर खिंर्चा होने लगी. लोगों को इस बात का पता चल गया कि यह फोटो एडिट करके बनाई गई है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख की ये फोटो किसी फिल्‍म के प्रमोशन की है जिसमें अशरफुल अलोम ने अपना फोटो जोड़ दिया है.


https://twitter.com/ShoabSir/status/889853553564692480


https://twitter.com/iamShah__Rukh/status/889858394328313859

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें