37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IIFAAwards2017 : शाहिद-आलिया बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, नीरजा को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बॉलीवुड के चर्चित अवार्ड्स में से एक, इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी (IIFA) अवॉर्ड समारोह का आयोजन इस बार न्यूयॉर्क में हुआ. सितारों से भरे इस रंगारंग कार्यक्रम को बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने अपनी शिरकत से यादगार बनाया. इस अवार्ड शो की शाम को और मनोरंजक बनाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी खूबसूरती […]

बॉलीवुड के चर्चित अवार्ड्स में से एक, इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी (IIFA) अवॉर्ड समारोह का आयोजन इस बार न्यूयॉर्क में हुआ. सितारों से भरे इस रंगारंग कार्यक्रम को बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने अपनी शिरकत से यादगार बनाया. इस अवार्ड शो की शाम को और मनोरंजक बनाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने और परफॉर्म करने के लिए पहुंचीं.

इस समारोह में सलमान खान, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, सुशांत सिंह राजपूत, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, करण सिंह ग्रोवर जैसे बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए.

वहीं, स्टेज पर बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और करन जौहर होस्टिंग कीजिम्मेदारी संभाल रखी थी. इस जोड़ी ने इनाम पानेवाले कलाकारों के नाम अनाउंस किये, तो हर कोई इनके अंदाज को इंजॉय कर रहा था.

बहरहाल, बात करें विजेताओं की, तो आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. ‘नीरजा’ बेस्ट फिल्म चुनी गयी.

आइए जानें आइफा में किसे क्या मिला-

  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल) – शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) – आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
  • बेस्ट फिल्म – नीरजा
  • बेस्ट निर्देशक – अनिरुद्ध रॉय चौधरी (पिंक)
  • बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल – दिशा पाटनी (एमएस धोनी)
  • बेस्ट डेब्यू मेल – दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब)
  • बेस्ट ऐक्टर इन कॉमिक रोल – वरुण धवन (ढिशुम)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – अमित मिश्रा (बुलेया, ऐ दिल है मुश्किल)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – कनिका कपूर (उड़ता पंजाब) और तुलसी कुमार (एयरलिफ्ट)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल – जिम सरभ (नीरजा)
  • बेस्ट लीरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्य (चन्ना मेरेया, ऐ दिल है मुश्किल)
  • बेस्ट स्टोरी – आएशा देवित्रे ढिल्लन और शकुन बत्रा (कपूर एंड सन्स)
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – अनुपम खेर (एमएस धोनी)
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – शबाना आजमी (नीरजा)
  • वुमन ऑफ द इयर – तापसी पन्नू (पिंक)
  • विशेष पुरस्कार एआर रहमान को बॉलीवुड में 25 सालों के योगदान के लिए. आलिया भट्ट को मिला Style Icon अवॉर्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें