बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस जल्द ही हॉलीवुड में भी अपने हुनर का जलवा दिखाते नजर आएंगी. आलिया की अदाओं के लाखों दीवाने है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. आलिया भट्ट बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं. उनका जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था. बचपन से ही वह एक्ट्रेस बनना चाहती थी. आलिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्में 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हानिया, राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र जैसी हिट दी. एक्टिंग के अलावा आलिया काफी अच्छा गाती भी है. उन्होंने 'समझावां अनप्लग्ड' और हाईवे का 'सूहा साह' गाया था. आलिया भट्ट ने साल 2022 में रणबीर कपूर संग शादी की. दोनों एक बेबी गर्ल के माता-पिता भी बन चुके है. आपको बता दें कि आलिया भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिरोइन हैं, लकिन उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है, उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ली है.