Celebrity Inspired South Indian Look: ओणम 2025 के खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक दक्षिण भारतीय लुक अपनाकर अपनी खूबसूरती को और निखारना चाहती हैं. सफेद और सुनहरे बॉर्डर वाली कसावु साड़ी, कानों में झूमके, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा- ये सब मिलकर एक परम सुंदरी जैसा लुक देते हैं.
Celebrity Inspired South Indian Look for Onam 2025: 3 सेलिब्रिटी लुक से लें इंस्पिरेशन
अगर आप भी सोच रही हैं कि इस ओणम पर कौन सा ट्रेडिशनल लुक अपनाएं, तो बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आलिया भट्ट से लेकर पूजा हेगड़े और शिवांगी जोशी तक, इनका साउथ इंडियन लुक आपको इस ओणम पर बिल्कुल अलग और रॉयल वाइब देगा.
Alia Bhatt South Indian Look: आलिया भट्ट का साउथ इंडियन लुक
आलिया भट्ट ने कई बार अपने ट्रेडिशनल लुक से फैन्स का दिल जीता है. उनकी फिल्म 2 स्टेट्स में साउथ इंडियन लुक ने खूब लोकप्रियता पाई थी. इसके अलावा उनका सफेद पारंपरिक कसावु साड़ी वाला लुक भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.

अगर आप इस ओणम पर आलिया जैसा लुक चाहती हैं तो सफेद-गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनें, जूड़े में गजरा लगाएं और सिंपल टेम्पल ज्वेलरी कैरी करें. माथे पर छोटी सी बिंदी और हल्का मेकअप आपको बेहद एलिगेंट और प्योर साउथ इंडियन लुक देगा.
Pooja Hegde Inspired South Indian Look: पूजा हेगड़े का साउथ इंडियन लुक
पूजा हेगड़े न केवल बॉलीवुड की बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उनका साउथ इंडियन अवतार हमेशा फैन्स के बीच खास रहा है. पूजा हेगड़े का कांजीवरम साड़ी वाला लुक आपको इस ओणम पर ट्रेडिशनल और रॉयल टच देगा.
उनके लुक की खासियत है- सिंपल नेकलेसऔर बालों का क्लासिक बन. आप चाहें तो माथे पर साउथ इंडियन टिक्का लगाकर लुक को और खास बना सकती हैं. पूजा का यह स्टाइलिश लेकिन सिंपल अंदाज त्योहार पर आपके व्यक्तित्व को निखार देगा.

Also Read: Onam Saree: ओणम 2025 पर पहनें पारंपरिक कसावु साड़ियां देखें न्यू डिजाइन
Shivangi Joshi Inspired South Indian Look: शिवांगी जोशी का साउथ इंडियन लुक
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में शिवांगी जोशी ने साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था. उनका पारंपरिक सफेद कसावु साड़ी वाला लुक आज भी चर्चा में रहता है.
माथे पर साउथ इंडियन टिक्का, कानों में चैन स्टाइल इयरिंग्स और गले में हल्की सी ज्वेलरी उनके लुक को बेहद आकर्षक बनाती है.

अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं तो बालों को चोटी या स्मूद कर्ल्स में स्टाइल कर सकती हैं. याद रखें कि गजरा साउथ इंडियन लुक का अहम हिस्सा है, जिसे मिस नहीं करना चाहिए.
ओणम का त्योहार सिर्फ पारंपरिकता का ही नहीं बल्कि खूबसूरती और संस्कृति को सेलिब्रेट करने का भी मौका है. इस ओणम 2025 पर अगर आप भी परम सुंदरी जैसी दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े और शिवांगी जोशी के साउथ इंडियन लुक से इंस्पिरेशन लें.

