SRK vs Ranbir: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक मजेदार एड विज्ञापन किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. ये कोई फिल्म नहीं है, बल्कि रूंगटा स्टील्स का एक धमाकेदार कमर्शियल है, जिसमें तीनों अपने फेमस किरदारों में दिख रहे हैं.
रणबीर दिखे ब्रह्मास्त्र वाले अंदाज में
विज्ञापन की शुरुआत होती है रणबीर से, जो अपने ब्रह्मास्त्र वाले अंदाज में शाहरुख को हल्का सा पंच मारते हैं. शाहरुख, अपने जवान वाले लुक में, इसे स्टाइल के साथ उनकी मार को झेलते हैं. रणबीर मजाक करते हुए कहते हैं, “सर बचाके, विक्रम राठौर. कहीं फिर से न भूल जाओ आप कौन हो.”
आलिया भट्ट की शानदार एंट्री
फिर शाहरुख और रणबीर बीच एक हल्का-फुल्का एक्शन सीक्वेंस चलता है. जैसे ही चीजें बिगड़ने लगती हैं, आलिया भट्ट अपनी रानी वाली शरारती लेकिन समझदार छवि में आती हैं. वह दोनों को रोकती हैं और कहती हैं कि चीजें तोड़ने की जरूरत नहीं.
फैंस को खूब पसंद आ रहा ये ऐड
अंत में, जब दोनों फिर से लड़ने की तैयारी करते हैं, आलिया उन्हें एक मजबूत पिलर की ओर इशारा करती हैं. फैंस इस विज्ञापन को बहुत पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये कमर्शियल कई फिल्मों से भी ज्यादा मजेदार है. इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी और स्टार पावर देखकर लोग हैरान हैं.
यह विज्ञापन सिर्फ स्टील की मजबूती दिखाता ही नहीं, बल्कि शाहरुख, आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री और धमाकेदार अंदाज ने इसे देखने लायक बना दिया है.
यह भी पढ़ें: Sholay Re-Release: अभिषेक बच्चन का सपना पूरा, पहली बार थिएटर में देखेंगे शोले

