14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#1TaxBenefitsMax : बॉलीवुड ने कुछ इस तरह Twitter पर किया GST का स्वागत

देश की आजादी के 70 साल बाद आर्थिक आजादी की पहल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) को लागू करके देश की सरकार ने एक नया इतिहास रचडालाहै. देश केहर वर्ग, हर समाज से इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड ने भी आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़े इस आर्थिक सुधार का अपने […]

देश की आजादी के 70 साल बाद आर्थिक आजादी की पहल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) को लागू करके देश की सरकार ने एक नया इतिहास रचडालाहै. देश केहर वर्ग, हर समाज से इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड ने भी आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़े इस आर्थिक सुधार का अपने अंदाज में स्वागत किया है़ बॉलीवुड हस्तियों ने जीएसटी को नयी राह बताया है. आइए जानें ट्विटर पर किस बॉलीवुड हस्ती ने GST का स्वागत किनशब्दों में किया-

अनुपम खेर : चश्मे का नंबर जब बदलता है तो एक-दो दिन लगता है एडजस्ट करने में..बहुत ही साधारण/उत्तम व्याख्या नरेंद्र मोदी.

रितेश देशमुख : जीएसटी… एक नयी राह. एक कदम और हम वहां होंगे.

गोल्डी बहल : जीएसटी एक नयी शुरुआत! एक राष्ट्र एक कर… देशभर में हमारे पैसे एकमुश्त दरों पर कहां जा रहे हैं, इसे लेकर अब हम अंधेर में नहीं रहेंगे.

मुग्धा गोडसे : जीएसटी के चालान की शुरुआत… और इसका भुगतान किया गया. एक राष्ट्र, एक कर. जीएसटी या नया भारत.

रणवीर शौरी : एक राष्ट्र, एक कर पाने में हमें 70 साल लगे. अगला पड़ाव : एक राष्ट्र, एक आचार संहिता. जय हिंद… जीएसटी.

अदिति राव हैदरी : तमिल दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला… कर और जीएसटी सिनेमा के लिए उसका अंत साबित होंगे. तमिल फिल्म उद्योग… एकजुट रहो. प्रिय जीएसटी हमारे जीवन में आपका स्वागत है… कृपया दयालु और निष्पक्ष रहें… और कृपया विश्वसनीय भी रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें