17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: रेड 2 के खलनायक से अमिताभ बच्चन तक, फिल्म इंडस्ट्री पर छाया देशभक्ति का खुमार

Operation Sindoor के तहत पकिस्तान पर हुए हमले के बाद भारत के फिल्मी सितारों का रिएक्शन सामने आया है, जिसके मुताबिक सभी में देशभक्ति की भावना जोरों पर है.

Bollywood Actors on Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान को आखिरकार मुंहतोड़ जवाब दे डाला है. 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है. यह हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किया गया है. अब इसपर पूरा देश खुशी से झूम उठा है. भारतीय सरकार से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज तक में देशभक्ति सिर चढ़कर बोल रहा है. इसमें फिल्मी इंडस्ट्री भी शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय सेना की इस गौरवशाली क्षण में पीठ थपथपाई है.

फिल्मी सितारों में जगी देशभक्ति की भावना

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा भारत सेहम गया था. इस घटना में कई महिलाओ का सुहाग छीना, कई बच्चों के सिर से पिता का साया गया और बहुत सी माताओं के बेटे युवा अवस्था में इस दुनिया से विदा हो गए. लेकिन अब भारत ने इसका बदला ले लिया है. इससे गदगद होते हुए बॉलीवुड स्टार्स जैसे रेड 2 विलेन रितेश देशमुख से लेकर अनुपम खेर, निमरत कौर, मधुर भंडारकर और अमिताभ बच्चन तक का नाम शामिल है.

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था.

पाकिस्तान के इन ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक से तबाह किया गया है, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर (02) शामिल है.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बयान, हानिया आमिर से माहिरा खान तक ने कहा- कायरतापूर्ण हरकत…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel