9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बयान, हानिया आमिर से माहिरा खान तक ने कहा- कायरतापूर्ण हरकत…

Operation Sindoor को लेकर जहां पूरा भारत खुश है. वहीं, पकिस्तान गरमाया हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी एक्टर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है, जिसके मुताबिक उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर' को 'कायरतापूर्ण' बताया है.

Pakistani Actresses on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है. भारत के लिए यह काफी गौरवशाली क्षण है. एक ओर जहां कई दिग्गज और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने इस कदम पर सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी जाहिर की है. तो वहीं, अब पाकिस्तानी एक्टर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसके मुताबिक उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘कायरतापूर्ण’ बताया है.

‘अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे’

पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘कायरतापूर्ण’ बताया है. साथ ही उन्होंने अपने देश की सलामती की दुआ भी की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन.”

हानिया आमिर ने कहा ‘कायरतापूर्ण’

वहीं, भारत में भी मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारत के पाक आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को “कायरतापूर्ण” बताया.

पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट बैन

मालूम हो कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया से पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट को बैन कर दिया गया है. इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के नाम शामिल हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए?

खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन सिंदूर में 17 आकंतवादी मारे गए हैं और 60 घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने बुधवार की देर रात 7 मई को 1.30-2.30 बजे बजेरातकोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद समेत 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor पर मीमर्स का मास्टरस्ट्रोक, ‘कायरिस्तान’ और ‘चुटकी सिंदूर’ ट्रेंड में…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel