19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top Bhojpuri Romantic Movies: निरहुआ-खेसारी और आम्रपाली-काजल की सुपरहिट फिल्में

Top 10 Bhojpuri Romantic Movies 2025: भोजपुरी सिनेमा में रोमांस का अपना ही जलवा है. यहां की कई रोमांटिक फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे सितारों की सुपरहिट फिल्मों ने प्यार की कहानियों को नए अंदाज में पेश किया है. तो आइए इन फिल्मों पर एक नजर डालते है.

Top 10 Bhojpuri Romantic Movies: भोजपुरी सिनेमा में जहां एक तरफ ऐक्शन और कॉमेडी का जलवा देखने को मिलता है, वहीं रोमांटिक फिल्मों की अपनी अलग ही पहचान रही है. यहां की रोमांटिक कहानियां सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि दर्शकों के दिल को भी गहराई से छू लेती हैं. चाहे वो गांव-गली का मासूम इश्क हो या फिर फिल्मी अंदाज वाला रोमांस, भोजपुरी फिल्मों में प्यार की हर रंगत देखने को मिलती है. यही वजह है कि पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे स्टार्स की रोमांटिक फिल्में आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. इसी के साथ आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा की उन टॉप 10 रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पर्दे पर प्यार की ऐसी कहानियां दिखाई, जो दर्शकों के दिलों पर हमेशा के लिए छप गई.

बलम जी आई लव यू (Balam Ji Love You) – 2018

यह एक रोमांटिक भोजपुरी फिल्म है जिसमें इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और काजल राघवानी लीड रोल में दिखाई देते है. फिल्म में कई शानदार रोमांटिक गाने भी हैं, जिन्हें खुद निरहुआ ने गाया है. इस मूवी का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया था और इसे सीमा देवी रंग तथा आनंद कुमार रंगटा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अशोक समरथ और संजय महानंद सपोर्टिंग रोल में दिखे, जबकि अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा ने खास कैमियो किया.

मुझे कुछ कहना है (Mujhe Kuch Kehna Hai) – 2022

भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ और काजल राघवानी की यह फिल्म 15 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अंजनय रघुराज ने किया था. मूवी रिलीज के कुछ समय बाद यूट्यूब पर भी उपलब्ध हो गई, जहां दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया.

दुल्हन गंगा पार के (Dulhan Ganga Paar Ke) – 2018

यह रोमांटिक-ऐक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी लीड रोल में थे. खास बात यह रही कि इस फिल्म से निरहुआ की बेटी अदिति ने भी डेब्यू किया. फिल्म का निर्देशन असलम शेख ने किया था और इसे डॉ. अरविंद आनंद ने प्रोड्यूस किया. इसमें अम्रपाली दुबे का भी एक स्पेशल सॉन्ग था “मर्द अभी बच्चा बा” जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

प्रेम लीला (Prem Leeela) – 2015

यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें असली जीवनसाथी मोनालिसा और विक्रांत सिंह हिंदुस्तानी की जोड़ी ने मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म में अमित मेहरा, प्रिया सिंह और राजेश तोमर जैसे कलाकार नजर आए थे. इसका निर्देशन सुशील कुमार उपाध्याय ने किया था और संगीत मधुकर आनंद का था. यह फिल्म इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी थी.

मेहंदी लगा के रखना (Mehandi Laga Ke Rakhna) – 2017

साल 2017 में आई यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसे राजनीश मिश्रा ने लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म का निर्माण धनंजय रघुराज ने अनन्या क्राफ्ट एंड विजन्स के बैनर तले किया था. यह फिल्म दो परिवारों के बीच गांव में पनपी एक प्रेम कहानी को दर्शाती है.

विवाह 2 (Vivah 2) – 2021

यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया और इसमें आम्रपाली दुबे, प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह लीड रोल में नजर आए. साथ ही सहर अफ्शा, संजय महानंद, मनोज टाइगर और बृजेश त्रिपाठी जैसे कलाकार भी शामिल थे. फिल्म के संगीतकार ओम झा थे.

रोमियो राजा (Romeo Raja) – 2020

6 मार्च 2020 को रिलीज हुई इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी नजर आई. यह एक ऐक्शन-ड्रामा फिल्म थी, जिसे मनोज नारायण ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में स्वदेश मिश्रा और संजय महानंद जैसे कलाकार भी शामिल थे.

सैयां जी दगाबाज (Saiyaan Ji Dagabaaz) – 2019

12 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म को अजीत श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में निरहुआ, अंजना सिंह और मनोज टाइगर अहम किरदारों में नजर आए. कहानी एक ऐसे बेटे की है, जो अपने पिता की हत्या के बाद उनका अधूरा काम पूरा करने के लिए आगे बढ़ता है और खलनायक से टकराता है.

बैरी कंगना 2 (Bairi Kangna 2) – 2018

साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में रवि किशन, काजल राघवानी, शुभी शर्मा और अवधेश मिश्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई. फिल्म में सपना चौधरी का भी खास रोल था. अशोक त्रिपाठी अत्रि ने इसे डायरेक्ट किया था. यह रोमांस, ड्रामा और ऐक्शन का जबरदस्त मिश्रण थी.

सौगंध (Saugandh) – 2018

2 मार्च 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विशाल वर्मा ने किया था और इसमें दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और मनी भट्टाचार्य लीड रोल में थे. फिल्म में रोमांस, ऐक्शन और कॉमेडी का तड़का लगाया गया था. इसे बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित कई जगहों पर रिलीज़ किया गया और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रवि किशन से लेकर मोनालिसा तक, कई भोजपुरी सितारों ने बिग बॉस के घर में मचाया हंगामा, हर सीजन में मिला मसालेदार तड़का

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंडस्ट्री में कौन ले सकता है आम्रपाली दुबे की चमक? एक्ट्रेस का जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel