Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘ओढ़नी में दागी’ रिलीज हो गया है. शिल्पी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस को अपनी आवाज दी है, जिसमें रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह का नाम शामिल हैं. अब उनका नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर तेजी से लाइक्स एंड कमेंट्स आ रहे हैं. इस सॉन्ग का वीडियो आप इस खबर में देख सकते हैं.
शिल्पी राज का नया गाना ‘ओढ़नी में दागी’ मचा रहा धूम
शिल्पी राज का नया गाना ‘ओढ़नी में दागी’ यूट्यूब चैनल जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी पर अपलोड किया गया है. सॉन्ग को शिल्पी ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ विजय चौहान ने भी गाना गाया है. गाने के बोल पूजा द्विवेदी ने लिखा है और म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. वीडियो में अंजलि पांडे और विजय चौहान नजर आए हैं. इसके कोरियोग्राफर अनुज मौर्या है और डायरेक्टर राजेश गुप्ता है.
देखें गाने का वीडियो
यूजर्स बोले- गाना सुपरहिट है
सॉन्ग पर प्रतिक्रिया देते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, मैं विजय चौहान का फैन हूं. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी राज मैम आप बहुत अच्छा गाना गाती है. एक यूजर ने लिखा, विजय भैया ये गाना सुपरहिट है. एक यूजर ने लिखा, सुनकर मजा आ गया गाना. एक यूजर ने लिखा, गाने पर खूब सारे व्यूज आएंगे. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी मैम की आवाज बहुत अच्छी है.
शिल्पी राज का गाना ‘सुरुज भगवान’ हुआ था वायरल
हाल ही में शिल्पी राज का गाना ‘सुरुज भगवान’ सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था, जिसमें आस्था सिंह नजर आई थी. ये गाना फिल्म ‘नौ देवी नव दुर्गा’ का है. इसे शिल्पी के साथ-साथ विनय विकास ने भी गाया था. सॉन्ग के लिरिक्स नागेंद्र यादव के हैं. साथ ही म्यूजिक आदर्श सिंह ने दिया है. इस फिल्म में आस्था के साथ-साथ रितेश उपाध्याय, समर्थ चतुर्वेदी हैं.
यह भी पढ़ें– Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘हमार मरद काहे भावता’ हुआ रिलीज, वीडियो ने मचाया बवाल

