ePaper

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'हमार मरद काहे भावता' हुआ रिलीज, वीडियो ने मचाया बवाल

17 Nov, 2025 8:22 am
विज्ञापन
Shilpi Raj new Bhojpuri Song Hamar Marad Kahe Bhawata

शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'हमार मरद काहे भावता', फोटो- इंस्टाग्राम

Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'हमार मरद काहे भावता' तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाना आज 17 नवंबर को रिलीज किया गया है. शिल्पी के नये गाना का वीडियो यहां देख सकते हैं.

विज्ञापन

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, रानी चटर्जी सहित कई एक्ट्रेसेस की आवाज बन चुकी हैं. शिल्पी ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं और उनके गानों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. एक बार फिर से वह अपना नया गाना ‘हमार मरद काहे भावता’ लेकर आई है. सॉन्ग आज रिलीज हो गया है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.

शिल्पी राज का नया गाना हुआ रिलीज

शिल्पी राज का नया गाना ‘हमार मरद काहे भावता’ 17 नवंबर को सुबह 6:30 बजे ही ब्लू बीट भोजपुरी चैनल पर यूट्यूब पर अपलोड किया गया. इसके लिरिक्स नितेश ठाकुर ने लिखा है और डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी है. इसके कोरियोग्राफ अनु मौर्य है. वीडियो काफी जबरदस्त है.

गाने का पूरा वीडियो यहां देखें-

शिल्पी राज का ‘सुगी के प्रणवा’ मचा रहा धूम

शिल्पी राज का नया गाना ‘सुगी के प्रणवा’ बीते दिन ही रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो में आस्था सिंह नजर आई है. इस सॉन्ग का म्यूजिक गौरव रोशन ने दिया है और लिरिक्स संतोष उतापति ने लिखा है. सॉन्ग को शेयर कर आस्था ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, , “नया रोमांटिक गाना ‘सुगी के प्रणवा’ अभी आउट. @shilpi_raj_personal Ft: @आस्था23s का प्यारा सा गाना, अभी देखें IVY भोजपुरी मूवीज पर!”

जानें भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के बारे में

यूपी के देवरिया में शिल्पी राज का जन्म हुआ है. शिल्पी ने बचपन से ही अपनी गायकी पर काम करना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्हें सिगिंग का काफी शौक था. वह अपने स्कूल में फंक्शन में गाती थी. शिल्पी ने 15 साल की उम्र में भोजपुरी गाना ‘भुकूर भुकूर’ गाया था. ये सॉन्ग उनके करियर का पहला भोजपुरी गाना था, जो साल 2017 में आया था. ये गाना दर्शकों ने कापी पसंद किया था. शिल्पी ने भोजपुरी के अलावा पंजाबी और हरियाणवी भाषा में भी गाना गाया है. उन्होंने अब तक कई भोजपुरी गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘सरसों के साग’ ने मचाया धूम, ट्यूब टॉप में बेहद हसीन लगी सपना चौहान

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें