Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, रानी चटर्जी सहित कई एक्ट्रेसेस की आवाज बन चुकी हैं. शिल्पी ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं और उनके गानों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. एक बार फिर से वह अपना नया गाना ‘हमार मरद काहे भावता’ लेकर आई है. सॉन्ग आज रिलीज हो गया है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
शिल्पी राज का नया गाना हुआ रिलीज
शिल्पी राज का नया गाना ‘हमार मरद काहे भावता’ 17 नवंबर को सुबह 6:30 बजे ही ब्लू बीट भोजपुरी चैनल पर यूट्यूब पर अपलोड किया गया. इसके लिरिक्स नितेश ठाकुर ने लिखा है और डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी है. इसके कोरियोग्राफ अनु मौर्य है. वीडियो काफी जबरदस्त है.
गाने का पूरा वीडियो यहां देखें-
शिल्पी राज का ‘सुगी के प्रणवा’ मचा रहा धूम
शिल्पी राज का नया गाना ‘सुगी के प्रणवा’ बीते दिन ही रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो में आस्था सिंह नजर आई है. इस सॉन्ग का म्यूजिक गौरव रोशन ने दिया है और लिरिक्स संतोष उतापति ने लिखा है. सॉन्ग को शेयर कर आस्था ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, , “नया रोमांटिक गाना ‘सुगी के प्रणवा’ अभी आउट. @shilpi_raj_personal Ft: @आस्था23s का प्यारा सा गाना, अभी देखें IVY भोजपुरी मूवीज पर!”
जानें भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के बारे में
यूपी के देवरिया में शिल्पी राज का जन्म हुआ है. शिल्पी ने बचपन से ही अपनी गायकी पर काम करना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्हें सिगिंग का काफी शौक था. वह अपने स्कूल में फंक्शन में गाती थी. शिल्पी ने 15 साल की उम्र में भोजपुरी गाना ‘भुकूर भुकूर’ गाया था. ये सॉन्ग उनके करियर का पहला भोजपुरी गाना था, जो साल 2017 में आया था. ये गाना दर्शकों ने कापी पसंद किया था. शिल्पी ने भोजपुरी के अलावा पंजाबी और हरियाणवी भाषा में भी गाना गाया है. उन्होंने अब तक कई भोजपुरी गाने गाए हैं.

