Shilpi Raj New Bhojpuri Song Licence: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज हर बार अपने नये गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचा देती है. इन दिनों शिल्पी के कई गाने बैक टू बैक रिलीज हुए. अब उनका लेटेस्ट नया सॉन्ग ‘लाइसेंस’ का टीजर जारी हो गया है. टीजर पर दर्शकों के रिएक्शन आ रहे हैं और ये यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग में काजल त्रिपाठी बदमाशों से लड़ती दिख रही है. जबकि समर सिंह गुंडों पर बंदूक ताने दिख रहे हैं.
लाइसेंस सॉन्ग का टीजर
शिल्पी राज के नये गाने ‘लाइसेंस’ का टीजर पीआरए फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. शिल्पी और समर सिंह ने सॉन्ग को अपनी आवाज दी है और लिरिक्स छुट्टन मनीष ने लिखा है. म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है और डायरेक्टर आशीष विद्यार्थी है. वीडियो में काजल त्रिपाठी का स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज दिख रहा है. कोरियोग्राफर अनुज मौर्या है और एडिट पप्पू वर्मा ने किया है. सॉन्ग का कॉन्सेप्ट समर मोदी का है और प्रोड्यूसर राजीव रंजन सिंह है.
सॉन्ग किस दिन होगा रिलीज?
‘लाइसेंस’ सॉन्ग 17 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर रिलीज किया जाएगा. इसे आप यूट्यूब चैनल पीआरए फिल्म्स पर देख पाएंगे. सॉन्ग सुनने के लिए आपको सिर्फ एक दिन का इंतजार करना होगा. टीजर की बात करें तो गाने का म्यूजिक काफी दमदार लग रहा है. काजल त्रिपाठी का भी बॉसी लुक लग रहा है. जिस तरह से वह बदमाशों को मार रही, उनका ये अंदाज दर्शकों ने देखा नहीं होगा.
शिल्पी राज का ‘केशिया झार द ना हो’ गाना
शिल्पी राज का नया गाना ‘केशिया झार द ना हो’ रिलीज हो चुका है, जिसमें अंजलि पांडे और धर्मवीर सिंह की जोड़ी नजर आई है. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसे आप आराध्या म्यूजिक जोन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. गाने को शिल्पी के अलावा धर्मवीर सिंह ने भी गाया है. सॉन्ग में दोनों पति-पत्नी बने हैं. धर्मवीर अपनी पत्नी से पूछते हैं कि वह कब तक मेकअप करेगी और उनका मेकअप कब पूरा होगा.

