Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Dilwa Me Rakhiha: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के फैंस के लिए गुडन्यूज है. माही का नया सॉन्ग ‘दिलवा में रखिहs’ रिलीज हो गया है, जो काफी जबरदस्त है. सॉन्ग में माही का ग्लैमरस अंदाज और एनर्जेटिक डांस फैंस के होश उड़ा देगा. शॉर्ट्स पहनकर माही जिस अंदाज में डांस कर रही है, वह यूजर्स को उनका दीवाना बना देगा. गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके अलावा सॉन्ग शॉर्ट्स और रील्स पर खूब वायरल हो रहा है.
‘दिलवा में रखिहs’ का वीडियो
गाने में माही श्रीवास्तव का ग्लैमरस अंदाज
‘दिलवा में रखिहs’ सॉन्ग में अपने पिया से माही श्रीवास्तव कह रही कि कितना भी डराओगे, कितान भी धमकाओगे, लेकिन वह उसकी बात में नहीं आएंगी. ना ही वह पिया से डर के रहेगी. माही कहती है कि अगर पिया आप अपनी भलाई चाहते हैं तो अपने दिल में उसे रखें, नहीं तो वह मर जाएंगी कुछ कर के. वह कहती है पिया बिना उसका बुरा हाल है. सॉन्ग में माही का ये अंदाज फैंस ने नहीं देखा होगा. अक्सर एथनिक आउटफिट में नजर आने वाली माही इसमें क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने दिख रही है. आखों के एक्सप्रेशन से वह दर्शकों को बेकरार कर देगी. उनका डांस स्टेप काफी जबरदस्त है. म्यूजिक के बीट्स आपको उनके साथ डांस करने पर मजबूर कर देंगे.
‘दिलवा में रखिहs’ सॉन्ग के डिटेल्स
- सिंगर- शिल्पी राजलिरिक्स- रवि यादव
- प्रोजेक्ट- नवरत्न पांडे
- म्यूजिक- विक्की वोक्स
- प्रोड्यूसर- रत्नाकर कुमार
- एडिटर- पवन कुमार
- आर्टिस्ट मेकअप- इंद्राजीत दास
‘दिलवा में रखिहs’ को लेकर यूजर्स बोले- दमदार सॉन्ग
एक यूजर ने लिखा, शिल्पी राज का बेस्ट सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है. एक यूजर ने लिखा, दमदार सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, हिट गाना. कुछ यूजर्स ने इसपर दिल बनाया.

