Shilpi Raj New Bhojpuri Song Lalla Lalla Lori: भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक और धमाका होने जा रहा है. शिल्पी राज और अंकुश राजा की आवाज में नया रोमांटिक गाना “लल्ला लल्ला लोरी” 14 जनवरी को रिलीज हो रहा है. गाने का पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है और वह फैंस के बीच जमकर छाया हुआ है. गाने की बढ़ती हुई हाइप से साफ है कि यह ट्रैक आने वाले दिनों में एक बड़ा हिट साबित होने वाला है. ऐसे में आइए गाने की टीम और खासियत डिटेल में बताते हैं.
यहां देखें गाने का पोस्टर-
पोस्टर की खासियत क्या है?
इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही हैं, जो अपनी ग्लैमरस अदाओं और शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. गाने के पोस्टर में आस्था काली साड़ी में एक खूबसूरत बुके पकड़े हुए दिख रही हैं. जबकि उनके पीछे अंकुश राजा मुस्कुराते हुए उन्हें पकड़े हुए हैं. गाने की रोमांटिक फील को पोस्टर में पिंक बैकग्राउंड और उड़ती तितलियों से खूबसूरती से दर्शाया गया है.
कब रिलीज होगा “लल्ला लल्ला लोरी” गाना?
गाने का अनाउंसमेंट डेंजर म्यूजिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया गया, जहां बताया गया कि यह गाना 14 जनवरी को सुबह 06:30 बजे डेंजर म्यूजिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. गाने के पोस्टर को देखकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ चुका है और सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पक्का वायरल होगा”. वहीं दूसरे ने कहा, “सुपरहिट है बॉस!” कई यूजर्स ने गाने की तारीफ करते हुए रेड हार्ट और फायर इमोजी भेजे हैं.
गाने की टीम
- सिंगर: शिल्पी राज और अंकुश राजा
- लिरिक्स: आशीष तिवारी
- म्यूज़िक: अभिषेक तिवारी
- वीडियो: नयन मौर्या
- कोरियोग्राफ़र्स: गोल्डी जैस्वाल, सनी सोनकर

